Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अनुष्का ने पाक के खिलाफ जीत पर विराट को भेजा मैसेज, क्या हो गया पैच-अप?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2016 03:47 PM (IST)

    भले ही पिछले कुछ समय से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों का विषय बनी हुई हैं, मगर लगता है कि अब भी उनके बीच कुछ बाकी है। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। भले ही पिछले कुछ समय से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों का विषय बनी हुई हैं, मगर लगता है कि अब भी उनके बीच कुछ बाकी है या फिर दोनों का रिलेशनशिप अब जिस भी मोड़ पर पहुंच गया हो, मगर मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अनुष्का ने सब कुछ भुलाकर टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत पर अपने इस कथित एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को मैसेज भेजकर बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बर्थडे पर 'नई मम्मी' रानी मुखर्जी की ये है प्लानिंग

    जी हां, आपको बता दें कि भारतीय टीम ने रविवार रात कोलकाता के ईडन गार्डेन में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर टी20 में अपनी शानदार जीत दर्ज की और इसमें विराट कोहली के नाबाद 55 रनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस पर अनुष्का भी विराट को मैसेज कर बधाई देने से खुद को रोक नहीं पाईं। ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच पैचअप को लेकर खबरें भी सामने आने लगी हैं। वैसे यह बात भी पहले सामने आ चुकी है कि अनुष्का के भाई विराट से उनका पैच-अप कराने की कोशिश कर रहे हैं।

    अगली फिल्म के लिए बॉस्केटबॉल प्लेयर बनेंगी नीतू चंद्रा

    विराट और अनुष्का के बीच आईं दूरियों के लिए फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' को भी जिम्मेदार ठहराया जाता है, जिसमें विराट ने करीब 40 करोड़ रुपए का निवेश किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। 120 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म सिर्फ 24 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। ऐसे में कहा जाता है कि पैसों को लेकर विराट-अनुष्का के बीच काफी बहस हुई और फिर विराट के व्यवहार से परेशान होकर अनुष्का ने उनसे बातचीत ही बंद कर दी और अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गईं।

    आखिरकार करिश्मा ने बता ही दिया, कब कर रही हैं बॉलीवुड में वापसी

    वहीं दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें तब और जोर पकड़ने लगीं, जब यह बात सामने आई कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यह भी सुनने को मिला कि विराट इसी साल अनुष्का से शादी करना चाहते थे, मगर अनुष्का इसके लिए तैयार नहीं थीं। एक इवेंट में विराट द्वारा खुद को सिंगल बताए जाने की बात भी सामने आई थी। खैर, अब आगे इनका रिश्ता क्या मोड़ लेगा, स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।