Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूषण कुमार की 'फेरारी' पर लड़ पड़े जैकलीन फर्नांडिस और सूरज पंचोली

    जैकलीन फर्नांडिस और सूरज पंचोली जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे। हालांकि इस वीडियो के रिलीज होने से पहले ही दोनों सितारों के बीच फेरारी को लेकर जंग छिड़ गई है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 17 Feb 2016 04:52 PM (IST)

    मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस और सूरज पंचोली जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे। भूषण कुमार का अगला सॉन्ग 'जीएफ-बीएफ' होगा, जिसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है। हालांकि इस वीडियो के रिलीज होने से पहले ही दोनों सितारों के बीच एक बात को लेकर जंग छिड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, आमिर की जगह नाना पाटेकर बेहतर विकल्प

    मामला जुड़ा है भूषण कुमार की 'फेरारी' को लेकर। भूषण कुमार ने दोनों ही सितारों से वादा किया था कि जो भी उन्हें वीडियो में प्रभावित करेगा, उसे उनकी 'फेरारी 458 इटालिया स्पाइडर' गिफ्ट में मिलेगी। अब वीडियो रिलीज होने के लिए तैयार है। दोनों ही सितारे चाहते हैं कि यह लग्जरी स्पोर्ट्स कार उनके हाथ आ जाए।

    'फैन' के फर्स्ट सॉन्ग में शाहरुख को इतना यंग देख रह जाएंगे दंग

    जैकलीन जहां म्यूजिक वीडियो के अलावा 'हाउसफुल 3' और 'ढिशुम' जैसी फिल्में भी कर रही हैं, वहीं सूरज पंचोली के पास भी फिल्मों के ऑफर्स हैं। हालांकि उन पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है। फिलहाल ये रहा दोनों के म्यूजिक वीडियो का टीजर, जिसका फिलहाल लुत्फ उठाया जा सकता है।