Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशा गुप्ता ने क्यों उड़ाई खुद की ही सगाई की अफवाह, सामने आया सच

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2016 07:02 PM (IST)

    ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, ''He asked and I said yes💍.'' अब ऐसे में कोई भी यही समझेगा कि उनको किसी ने प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दी।

    मुंबई। बॉलीवुड एकट्रेस ईशा गुप्ता काफी समय से लाइमलाइट से गायब थीं। हाल ही में अचानक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके हाथ में हीरे की बड़ी सी अंगूठी नजर आई और उनकी सगाई की खबर तेजी से चारों तरफ फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर पर भी बन रही फिल्म, पहला पोस्टर खुद किया रिलीज

    इस तस्वीर के साथ उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि आपको भी यही लगेगा कि ईशा गुप्ता ने चुपके-चुपके सगाई कर ली। हालांकि बाद में सच्चाई कुछ और ही निकली।

    ईशा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, ''He asked and I said yes💍.'' अब ऐसे में कोई भी यही समझेगा कि ईशा गुप्ता को किसी ने प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दी।

    प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड पर एक्स-गर्लफ्रेंड ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

    हालांकि रविवार को ईशा ने खुद सामने आकर अपनी सगाई की खबरों का खंडन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''NOT ENGAGED..though that size of the rock is always acceptable.'' इसके साथ ही ईशा ने इंस्टाग्राम पर भी यह मैसेज शेयर किया और कहा कि वो एक ज्वैलरी ब्रांड की शूटिंग कर रही थीं व लोगों को बेवकूफ बना रही थीं।

    'बेफिक्रे' के बोल्ड फर्स्ट लुक पर आदित्य चोपड़ा के भाई ने ऐसे ली मजेदार चुटकी

    अब ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजिमी है कि कहीं ईशा ने पब्लिसिटी पाने के लिए अपनी ही सगाई की अफवाह तो नहीं उड़ाई। खैर, ईशा का पहले 'आई हेव लव स्टोरीज' फेम डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा के साथ नाम जुड़ चुका है। वैसे वो जल्द ही 'हेरा फेरी 3' और 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner