Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Photo: आते ही छा गया सचिन तेंदुलकर की फिल्म का पहला पोस्टर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2016 06:06 PM (IST)

    फिल्म का टाइटल है 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स', जिसका सोमवार को खुद सचिन तेंदुलकर ने पहला पोस्टर जारी किया और अपने फैंस को यह भी बताया कि इस फिल्म का टीजर कब रिलीज होने वाला है।

    नई दिल्ली। एक तरफ जहां क्रिकेेट जगत से मोहम्मद अजहरुद्दीन और एम एस धोनी पर बन रही फिल्मों की चर्चा है तो दूसरी तरफ खबर है कि 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर पर भी फिल्म बन रही है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का टाइटल है 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स', जिसका सोमवार को खुद सचिन ने पहला पोस्टर जारी किया और अपने फैंस को यह भी बताया कि इस फिल्म का टीजर 14 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। ये रहा सचिन का ट्वीट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन के कई साथी क्रिकेटरों ने भी उनकी इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इनमें वीरेंद्र सहवाग, सुरैश रैना और रोहित शर्मा शामिल हैं। मुंबई की प्रोडक्शन कंपनी 200 नॉट आउट लंदन के अवॉर्ड विनिंग राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेम्स एर्स्किन के साथ मिलकर इस फिल्म को बना रही है। जेम्स इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर जुड़े हुए हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर सचिन की यह फिल्म देखने की चाहत जताई है।