Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसिंग सीन शूट करते-करते एमा वॉटसन के होंठों से निकलने लगा खून

    हैरी पॉटर की हीरोइन एमा वॉटसन के होंठ एक किसिंग सीन के वक्त खून से लाल हो गए। दरअसल, एमा फिल्म 'नोअ' के लिए डगलस बूथ के साथ एक कामुक सीन शूट कर रहीं थीं और बार-बार रीटेक की वजह से ऐसा हुआ है।

    By Edited By: Updated: Wed, 02 Apr 2014 02:46 PM (IST)

    लॉस एंजिलिस। हैरी पॉटर की हीरोइन एमा वॉटसन के होंठ एक किसिंग सीन के वक्त खून से लाल हो गए। दरअसल, एमा फिल्म 'नोअ' के लिए डगलस बूथ के साथ एक कामुक सीन शूट कर रहीं थीं और बार-बार रीटेक की वजह से ऐसा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीन में सिर्फ एमा के होठ ही खून से लाल नहीं हुए, बल्कि बूथ का मुंह भी सूज गया। फिल्म में एक ऐसा किसिंग सीन शूट किया गया है, जिससे पहले इन दोनों को एक-दूसरे की तरफ भागना था।

    एमा ने बताया, 'ये एक ऐसा सीन था जहां हम दोनों को किस करने के लिए एक दूसरे की तरफ भागना था और फिर पागलपन की हद तक किस करना था। पहले पांच टेक तो रहे, लेकिन छठे टेक के दौरान मेरे होंठों से खून निकलने लगा। हम दोनों टकरा गए और इससे बूथ की नाक पर भी चोट लगी।

    पढ़ें : जब अर्जुन ने आलिया को किया किस

    पढ़ें : फिल्मों में पहला किस, वो भी सनी लियोन को