किसिंग सीन शूट करते-करते एमा वॉटसन के होंठों से निकलने लगा खून
हैरी पॉटर की हीरोइन एमा वॉटसन के होंठ एक किसिंग सीन के वक्त खून से लाल हो गए। दरअसल, एमा फिल्म 'नोअ' के लिए डगलस बूथ के साथ एक कामुक सीन शूट कर रहीं थीं और बार-बार रीटेक की वजह से ऐसा हुआ है।
लॉस एंजिलिस। हैरी पॉटर की हीरोइन एमा वॉटसन के होंठ एक किसिंग सीन के वक्त खून से लाल हो गए। दरअसल, एमा फिल्म 'नोअ' के लिए डगलस बूथ के साथ एक कामुक सीन शूट कर रहीं थीं और बार-बार रीटेक की वजह से ऐसा हुआ है।
इस सीन में सिर्फ एमा के होठ ही खून से लाल नहीं हुए, बल्कि बूथ का मुंह भी सूज गया। फिल्म में एक ऐसा किसिंग सीन शूट किया गया है, जिससे पहले इन दोनों को एक-दूसरे की तरफ भागना था।
एमा ने बताया, 'ये एक ऐसा सीन था जहां हम दोनों को किस करने के लिए एक दूसरे की तरफ भागना था और फिर पागलपन की हद तक किस करना था। पहले पांच टेक तो रहे, लेकिन छठे टेक के दौरान मेरे होंठों से खून निकलने लगा। हम दोनों टकरा गए और इससे बूथ की नाक पर भी चोट लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।