फिल्मों में पहला 'किस', वो भी सनी लियोन को
'रागिनी एमएमएस-2' में मैडी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता करण मेहरा के लिए सनी लियोन का वो 'किस' यादगार बन गया है, जो उन्होंने इस फिल्म के लिए किया था। टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से चर्चित हुए इस अभिनेता का फिल्मों में यह पहला किस था।
मुंबई। 'रागिनी एमएमएस-2' में मैडी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता करण मेहरा के लिए सनी लियोन का वो 'किस' यादगार बन गया है, जो उन्होंने इस फिल्म के लिए किया था। टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से चर्चित हुए इस अभिनेता का फिल्मों में यह पहला किस था।
करण को जब पता चला कि उन्हें सनी लियोन के साथ गरमा-गरम सीन शूट करना पड़ेगा तो वे झिझक रहे थे। लेकिन बतौर करण, 'सनी लियोन ने ही यह कहकर मेरी झिझक दूर की कि हम एक्टर्स हैं और स्क्रिप्ट की मांग के चलते हमें ऐसे सीन शूट करने पड़ते हैं।' सनी के इन्हीं शब्दों ने करण के लिए यह सीन शूट करना आसान बना दिया।
करण ने बताया कि यह फिल्मों में उनका पहला किस था। उन्होंने बताया, 'सनी लियोन के साथ लव मेकिंग और किस सीन शूट करना यादगार रहा। मैं यह फिल्म देखूंगा, ताकि वो यादें ताजा हो जाएं और मैं उसे एन्जॉय कर सकूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।