Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब अर्जुन ने आलिया को किया किस और कहा..

    भले ही अर्जुन हर बार इस बात से मुकरते रहे हैं कि उनके और आलिया के बीच कुछ नहीं है, लेकिन फिल्म '2 स्टेट्स' में दोनों की केमेस्ट्री कुछ और तस्वीर ही बयां करती है। अब अर्जुन ने ये बात साफ कर दी है कि आलिया को उन्हें फिल्म में किस करके खूब मजा आया और आलिया सबसे अच्छी किसर है।

    By Edited By: Updated: Wed, 02 Apr 2014 11:39 AM (IST)

    मुंबई। भले ही अर्जुन हर बार इस बात से मुकरते रहे हैं कि उनके और आलिया के बीच कुछ नहीं है, लेकिन फिल्म '2 स्टेट्स' में दोनों की केमेस्ट्री कुछ और तस्वीर ही बयां करती है। अब अर्जुन ने ये बात साफ कर दी है कि आलिया को उन्हें फिल्म में किस करके खूब मजा आया और आलिया सबसे अच्छी किसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां अर्जुन ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि आलिया को किस करके उन्हें बहुत अच्छा लगा है। फिल्म इशकजादे में भी अर्जुन ने परिणीति को किस किया था, लेकिन इस फिल्म में आलिया को ऑन स्क्रीन किस करने का अनुभव अलग है। आलिया की किसी और के साथ तुलना नहीं होती है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि फिल्म की कहानी इतनी गंभीर और भावनात्मक है कि इसके हिसाब से किसिंग सीन जरूरी है।

    गौरतलब है कि फिल्म 2 स्टेट्स एक रोमांटिक फिल्म है और इस फिल्म में आलिया अर्जुन ने कई किसिंग सींस किए हैं।

    पढ़ें : जब अर्जुन को आया गुस्सा

    पढ़ें : आलिया-अर्जुन का स्मूच