बिपाशा-हरमन की हो गई सगाई, बजने वाली है शादी की शहनाई!
बिपाशा बसु जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। जी हां, खबर है कि अभिनेता हरमन बवेजा अपनी प्रेमिका बिपाशा बसु के साथ जल्द ही ब्याह
मुंबई। बिपाशा बसु जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं। जी हां, खबर है कि अभिनेता हरमन बवेजा अपनी प्रेमिका बिपाशा बसु के साथ जल्द ही ब्याह रचाने वाले हैं।
सूत्रों का कहना है कि दोनों गुपचुप एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई कर चुके हैं। इसलिए अब शादी में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। कुछ दिन पहले हरमन को बिपाशा के पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन में बिप्स और उनके परिवार के साथ देखा गया था।
वैसे, बिपाशा के प्रवक्ता ने इस बात से इंकार किया है कि वो शादी करने वाली हैं, लेकिन बॉलीवुड में यह परंपरा पुरानी है कि सितारे शादी वाले दिन तक शादी की अटकलों को खारिज करते रहते हैं। खैर, देखते हैं कि हरमन-बिपाशा के फैंस का इंतजार कितनी जल्दी खत्म होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।