Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमन को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हुईं बिपाशा

    हरमन बवेजा के साथ प्यार का खुले आम इजहार करने के बाद अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव हो गईं हैं। इसलिए शायद उन्होंने हरमन से अपनी अगली फिल्म ढिश्कि्याऊं से सभी अंतरंग सींस हटाने के लिए कह दिया।

    By Edited By: Updated: Tue, 25 Mar 2014 12:37 PM (IST)

    मुंबई (सोनाली जोशी पिटाले)। हरमन बवेजा के साथ प्यार का खुले आम इजहार करने के बाद अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव हो गईं हैं। इसलिए शायद उन्होंने हरमन से अपनी अगली फिल्म ढिश्कि्याऊं से सभी अंतरंग सींस हटाने के लिए कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : रितिक साथ अपनी तुलना से खफा हैं हरमन

    दरअसल, दोनों के रिश्ते के खुले आम ऐलान के बाद से ही बिपाशा हरमन को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिवहो गईं हैं। इसका साफ नजारा तब देखने को मिला, जब वे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखकर बाहर निकली और हरमन से आएशा खन्ना के साथ फिल्माए गए सभी इंटीमेट सींस हटाने की बात कही। बताया जाता है कि बिपाशा हरमन के अंतरंग सींस देखकर काफी असहज महसूस कर रहीं थीं। इसलिए उन्होंने हरमन से इन्हें हटाने को कहा। फिल्म की प्रोडक्शन टीम बिपाशा की मांग पर सहमत हो गई और शिल्पा ने कुछ सींस एडिट कर सेंसर बोर्ड भेज दी।

    पढ़ें : हां, मैं बिपाशा से प्यार करता हूं

    बताया जाता है कि हरमन ने अपने कुछ खास दोस्त और रिश्तेदारों के साथ मिलकर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी। उसी दौरान बिपाशा ने ये बातें कही।