इनके साथ अपनी तुलना से नाराज हैं हरमन बवेजा
अभिनेता हरमन बवेजा पांच साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्म 'ढिश्कियाऊं' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। हरमन ने अपनी तुलना अभिनेता रितिक रोशन से किए जाने पर नाराजगी जताई है।
मुंबई। अभिनेता हरमन बवेजा पांच साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्म 'ढिश्कियाऊं' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। हरमन ने अपनी तुलना अभिनेता रितिक रोशन से किए जाने पर नाराजगी जताई है।
पढ़ें : बिपाशा के साथ डेट कर रहा हूं
उन्होंने कहा कि, उनसे मेरी तुलना मुझे प्रभावित करती है। यह समय समय का खेल है। इंसान का स्वभाव ही ऐसा है। वह लोगों की शक्ल-ओ-सूरत की तुलना किसी न किसी से करता रहता है। उन्होंने पूर्व में अपने गलत फैसलों को लेकर हुई आलोचनाओं पर कहा,'फिल्म इंडस्ट्री में सभी को खुद में कुछ न कुछ बदलाव करने पड़ते हैं। यहां लोग आपके काम की ही नहीं बल्कि आपकी भी आलोचना करते हैं। यह काफी हद तक व्यक्तिगत होती है। ऐसे में आलोचना को सही रूप में लेना चाहिए।'
पढ़ें : हरमन से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
हरमन फिल्म निर्माता हैरी बवेजा के बेटे है। उनकी अब तक तीनों ही फिल्में 'लव स्टोरी 2050', 'व्हाट्स योर राशी' और 'विक्टरी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हरमन,' मेरी पिछली फिल्में नहीं चलीं तो मैंने खुद को एक ब्रेक देने का फैसला किया। मैं अपनी अभिनय क्षमता में सुधार लाने के लिए खुद को थोड़ा समय देना चाहता था।'
अभिनेता की नई फिल्म ढिश्कियाऊं 28 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्माण अभिनेत्री शिल्पा शेंट्टी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।