बिपाशा के इस ट्वीट ने किया सबका मुंह बंद!
कल रिलीज हो रही 'हमशकल्स' की मेन लीड हीरोइन बिपाशा बसु पर पहले आरोप लगा था कि वे इरादतन फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं
मुंबई। कल रिलीज हो रही 'हमशकल्स' की मेन लीड हीरोइन बिपाशा बसु पर पहले आरोप लगा था कि वे इरादतन फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले रही हैं, अब उनका जवाबी हमला कुछ और ही कह रहा है।
बकौल बिपाशा, 'मैंने फिल्म सिर्फ और सिर्फ भरोसे के आधार पर साइन की थी, मगर मेरे विश्वास को चोट पहुंची है। मैंने पूरी शिद्दत से फिल्म की शूटिंग व डबिंग की, मगर उसका जो अंतिम परिणाम आया, उससे मैं खासी डिस्टर्ब हूं। ऐसी परिस्थितियों में मैं फिल्म को कैसे प्रमोट करूं, ये बात मेरी समझ से बाहर है। यही वजह है कि मैंने फिल्म के प्रमोशन से खुद को दूर रखा। मुझे विश्वास है कि फिल्म अपने मिजाज के अनुरूप काम करेगी। लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी। मेरी शुभकामनाएं फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ हैं। उनके साथ मैं 'राज 3' जैसी हिट फिल्म दे चुकी हूं। मैं वाशु भगनानी का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। वे कमाल के निर्माता हैं। मैं अपने सह कलाकारों रितेश देशमुख, सैफ, ईशा गुप्ता और राम कपूर को भी धन्यवाद करती हूं। कभी-कभार सफर में अपनों का साथ छूटता है, जिसके लिए किसी को कसूरवार ठहराया नहीं जा सकता। इस यात्रा में अड़चन की भी वजह कई चीजों की परिणति थी।'
गौरतलब है कि बिपाशा बसु के प्रमोशन से दूर रहने पर साजिद खान ने वजह बिपाशा की तबीयत खराब रहना बताया था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था, 'मेरे निर्माताओं ने मुझे बताया कि बिपाशा अस्वस्थ हैं.. मुझे लगता है कि वे फिल्म प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं। उनके पिछले ट्रैक रिकॉर्ड पर भी नजर डालें तो उन्होंने मल्टी स्टारर फिल्मों को कभी प्रमोट नहीं किया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।