Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय से 12 साल बाद फिर रोमांस करेंगे अजय देवगन?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2016 11:33 AM (IST)

    एक सूत्र का कहना है कि मेकर्स ऐश्वर्या से मिल चुके हैं और उनकी हां का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है और हो सकता है कि फिल्म साइन कर लें।

    मुंबई। मिलन लुथरिया की अगली फिल्म 'बादशाहो' की फीमेल कास्टिंग को लेकर पिछले काफी समय से तमाम नाम सामने आ चुके हैं। इनमें करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक भी शामिल हैं और अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में अजय देवगन से रोमांस करने वालीं हीरोइन होंगी ऐश्वर्या राय बच्चन। जी हां, सूत्रों का कहना है कि 'बादशाहो' के लिए ऐश्वर्या को एप्रोच किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए अक्षय कुमार!

    इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है, मेकर्स ऐश्वर्या से मिल चुके हैं और उनकी हां का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है और हो सकता है कि फिल्म साइन कर लें। ऐसे में अगर सब कुछ सही रहा तो अजय और ऐश्वर्या करीब 12 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

    इससे पहले अजय और ऐश्वर्या 2004 में 'रेनकोट' और 'खाकी' में नजर आए थे। एक दिलचस्प बात ये भी है कि इस साल अजय की डायरेक्शनल फिल्म 'शिवाय' दिवाली पर ऐश्वर्या की आने वाली 'ऐ दिल है मुश्किल' से बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है। वैसे 'बादशाहो' के लिए अब तक नरगिस फाखरी, श्रुति हासन और लीजा हेडन जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी पहले सामने आ चुका है।

    'लाल रंग' में देखिए रणदीप हुडा का मजेदार 'चोर बाजार' लुक

    सूत्र के मुताबिक, फिलहाल अब तक इस फिल्म के अजय के साथ एशा गुप्ता और विद्युत जामवाल को साइन किया जा चुका है और जैसे ही ऐश्वर्या की तरफ से हां मिल जाएगी, 'बादशाहो' के स्टार-कास्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। आपको बता दें कि ऐश्वर्या की जल्द ही फिल्म 'सरबजीत' भी आने वाली है, जिसमें उन्होंने पाक जेल में दम तोड़ने वाले भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाया है।