Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लाल रंग' से देखिए रणदीप हुडा का मजेदार 'चोर बाजार' लुक

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 02:59 PM (IST)

    रणदीप हुडा ने 'लाल रंग' में शंकर नामक हरियाणवी खून माफिया का किरदार निभाया है। इस फिल्म से रणदीप का यह लुक सामने आया है, जो काफी मजेदार है।

    मुंबई। रणदीप हुडा इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक फिल्म है 'सरबजीत', जिसमें वो ऐश्वर्या राय बच्चन और रिचा चड्ढा के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। जबकि दूसरी फिल्म है 'लाल रंग', जो हरियाणा में खून की कालाबाजारी पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए अक्षय कुमार!

    रणदीप ने 'लाल रंग' में शंकर नामक हरियाणवी खून माफिया का किरदार निभाया है। इस फिल्म से रणदीप का यह लुक सामने आया है और इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इसमें रणदीप ने जो कॉस्ट्यूम पहने हैं वो मुंबई के चोर बाजार से खरीदे गए हैं। आपको बात दें कि रणदीप हरियाणा के ही रहने वाले हैं अौर वो इसमें पूरे हरियाणवी रंग में रंगे नजर आए हैं।

    करीना के बारे में रणवीर ने सुना कुछ ऐसा कि लग गया उन्हें सदमा!

    'लाल रंग' में साल 2002 में करनाल में हुई घटना का भी जिक्र किया गया है। इसमें रणदीप के अलावा अक्षय ओबरॉय, पिया बाजपेई, रजनीश दुग्गल और मीनाक्षी दीक्षित जैसे कलाकार भी हैं। इसका निर्देशन 'यंगिस्तान' फेम सैय्यद अहमद अफजल ने किया है। फिलहाल इसका ट्रेलर भी सामने आ चुका है।