Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए अक्षय कुमार!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2016 07:25 PM (IST)

    अक्षय कुमार नई फिल्‍म 'रुस्‍तम' की शूटिंग के लिए मुंबई से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उन्हें बिना वैध वीजा यात्रा करने पर हिरासत में ले लिया गया।

    नई दिल्ली। खबर है कि अभिनेता अक्षय कुमार को बिना वैध वीजा यात्रा करने पर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट अधिकारियों ने हिरासत में रखा और पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना के बारे में रणवीर ने सुन लिया कुछ ऐसा कि आ गया उन्हें सदमा!

    दरसअल, नई फिल्म 'रुस्तम' की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार अपने पर्सनल ट्रेनर के साथ मुंबई से लंदन पहुंचे थे। तभी हीथ्रो एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अक्षय कुमार से यहां आने का मकसद पूछा तो उन्होंने इसकी वजह उन्होंने फिल्म की शूटिंग बताई। इस पर जब अधिकारियों ने अक्षय कुमार से उनका वीजा मांगा तो वह उस वक्त उनके पास नहीं था। ऐसे में करीब डेढ़ घंटे तक उनको हिरासत में रखा गया। इस दौरान उन्हें जनरल एरिया में ही बैठाया गया, जहां हिरासत में लिए गए लोगों को इंतजार करने के लिए कहा जाता है।

    इस बीच, जैसे ही अक्षय कुमार को हिरासत में लेने की खबर उनके फैंस को मिली तो वो उनका आॅटोग्राफ लेने के लिए उमड़ पड़े। ऐसे में अक्षय कुमार ने अधिकारियों से गुजारिश की कि वो उन्हें प्राइवेट एरिया में बैठने की इजाजत दें। हालांकि, अधिकारियों ने उनकी मांग नहीं मानी और साफ कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं है।

    सनी के स्टुडियो के बाहर अमीषा पटेल का 'गदर' स्टाइल में किया गया वेलकम

    हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बीच अक्षय कुमार ने इस तरह के मामले से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उनके पास आधिकारिक वीजा था और वो हीथ्रो एयरपोर्ट से जल्दी निकल गए। आपको बता दें कि वो अगली फिल्म 'रुस्तम' एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।