Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान में भी 'बाजीराव मस्‍तानी' के मुकाबले 'दिलवाले' की मची धूम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2015 12:45 PM (IST)

    पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में भी 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्‍तानी' अच्‍छी कमाई कर रही हैं। मगर इस मामले में बॉक्‍स ऑफिस पर अब तक शाहरुख-काजोल की फिल्‍म बाजी मारने में कामयाब रही है। हालांकि अब लोगों का रुझान रणवीर सिंह की फिल्‍म की ओर देखने को मिल रहा है।

    नई दिल्ली/कराची। 18 दिसंबर को एक साथ रिलीज हुईं इस साल की दो बड़ी फिल्मों 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और अब इनकी बॉक्स ऑफिस कमाई पर सभी की नजरें टिक गई हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी दोनों फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं, मगर 'बाजीराव मस्तानी' के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख-काजोल की 'दिलवाले' धूम मचा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाजीराव' से टक्कर और विरोध के असर पर खुलकर बोले 'दिलवाले' के डायरेक्टर

    कमाई के मामले में रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म ने संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी' को पीछे छोड़ दिया है। जहां ‘दिलवाले' रिलीज होने के पहले सप्ताह के अंत तक 6.5 करोड़ रुपये का कारोबार करने में कामयाब रही, वहीं ‘बाजीराव मस्तानी' अब तक 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। हालांकि वितरकों की मानें तो अब लोगों का झुकाव ‘बाजीराव मस्तानी' की तरफ ज्यादा देखा जा रहा है।

    एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं जेनेलिया, बेबी बंप के साथ आईं नजर

    भारत में भी अब यही स्थिति देखने को मिल रही है।'दिलवाले' की शुरुआत काफी शानदार रही थी। मगर अब लोगों का रुझान 'बाजीराव मस्तानी' की तरफ देखने को मिल रहा है। हालांकि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ताजा खबर ये है कि दोनों ही फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। आपको बता दें कि 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। वहीं 'दिलवाले' में वरुण धवन और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी भी उन्हें अच्छी लग रही है।