युवराव-हेजल की शादी में जहीर खान ने थामा इस अभिनेत्री का हाथ
युवराज सिंह ने हेजल कीच से शादी कर ली। इस शादी में पूर्व क्रिकेटर जहीर खान भी एक एक्ट्रेस का हाथ थामे नजर आए।
नई दिल्ली। युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में जहां ये जोड़ी लोगो के आकर्षण का केंद्र रही तो वहीं सबकी निगानें पूर्व क्रिकेटर जहीर खान पर भी टीकी हुई थीं जिनके साथ शाहरुख खान की अभिनेत्री सागरिका घाटगे नजर आईं। दोनों ने पार्टी में एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था जिससे साफ हो दोनों के बीच प्यार परवान चड़ गया है।
शाहरुख खान इस शर्त पर करेंगे सलमान खान के साथ काम
खबरों की माने तो कुछ सागरिका और जहीर की मुलाकात कुछ साल पहले एक्टर अंगद बेदी ने कराई थी। इस मुलाकात के कुछ दिन बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और युवराज की शादी में दोनों ने अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।
हीरोइन थी बेखबर, शूट कर लिया गया रेप सीन!
सागरिका ने फिल्म 'चक दे इंडिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'फॉक्स', 'मिले ना मिले हम', 'रश' सहित कुछ और फिल्मों में भी काम किया। हिंदी के अलावा उन्होंने कुछ मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया। अब ये देखना होगा कि युवराज और हेजल की तरह क्या ये जोड़ी भी शादी के बंधन में बंधने की तैयारी करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।