Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरोइन थी बेखबर, शूट कर लिया गया रेप सीन!

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 09:36 AM (IST)

    डायरेक्टर बर्नार्डो बर्टोलुची ने खुलासा किया कि फिल्म 'लास्ट टैंगो इन पैरिस' में ऐक्ट्रेस मारिया शिनाइडर की मंजूरी के बिना रेप सीन शूट किया था।

    नई दिल्ली। हॉलीवुड डायरेक्टर बर्नार्डो बर्टोलुची का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म 'लास्ट टैंगो इन पैरिस' में ऐक्ट्रेस मारिया शिनाइडर की मंजूरी के बिना रेप सीन शूट किया था। इस वीडियो के बाद से ही कई हॉलीवुड एक्टर्स ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'परदेसिया...' पर थिरकते हुए रेखा ने अमिताभ बच्चन से इशारों में कहा...

    रिपोर्ट के अनुसार बर्टोलुसी ने ये कंफर्म किया कि शिनाइडर को इस सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एक्ट्रेस को नहीं पता था कि उन्हें मार्लोन ब्रैंडो के साथ रेप सीन शूट करना है। बर्टोलुसी क्लिप में कहते हुए दिख रहे हैं कि मैं मारिया के साथ थोड़ा डरावना पेश आया क्योंकि मैंने उसे नहीं बताया कि क्या हो रहा है। इसकी वजह मैं उसके रिएक्शन एक लड़की की तरह चाहता था ना कि एक्ट्रेस के तौर पर।

    'दंगल' के बाद इस डेट को आएगी आमिर खान की अगली फिल्म

    गौरतलब है कि मारिया की 3 फरवरी 2011 को मौत हो चुकी है। बर्नार्डो की इस फिल्म को क्रिटिकली काफी सराहा गया था लेकिन फिर यह समाजिक विवाद की वजह बन गई थी। फिल्म रिलीज के बाद के डायरेक्टर पर अश्लीलता दिखाने की वजह से इटली में ट्रायल चलाया गया। फिल्म की कॉपी को बर्बाद कर दिया गया। बर्टोलुसी को चार महीने की जेल हुई और पांच सालों के लिए उनके नागरिक अधिकार छीन लिए गए, जिसमें वोटिंग का अधिकार भी शामिल था। फिल्म के लिए ब्रैंडो को बेस्ट एक्टर का जबकि बर्टोलुसी को बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था।

    comedy show banner
    comedy show banner