'दंगल' के बाद इस डेट को आएगी आमिर खान की अगली फिल्म
आमिर खान की 'दंगल' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है, इसके बाद उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आपको लगता है कि अगले साल आमिर खान की कोई फिल्म नहीं आने वाली तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। क्रिसमस पर उनकी 'दंगल' आ रही है और इसके बाद आने वाली 'सीक्रेट सुपरस्टार' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह अगले साल चार अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वैसे आमिर इस फिल्म में कैमियो रोल में होंगे।
जानेमाने ट्रेड एनालिस्ट व फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर 'सीक्रेट सुपरस्टार' के रिलीज डेट की जानकारी दी है। इस फिल्म के निर्देशक आमिर के पूर्व मैनेजर अद्वेत चंदन हैं। बतौर निर्देशक उनकी यह पहली फिल्म है। कहा जा रहा है कि आमिर इस फिल्म में एक मेंटर का रोल निभाते करते नजर आएंगे।
BREAKING NEWS: Zee Studios presents Aamir Khan Productions' next film #SecretSuperstar, written-directed by Advait Chandan... contd.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 5, 2016
#SecretSuperstar will star Aamir Khan in a special cameo. Film to release on 4 August 2017.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 5, 2016
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जी स्टूडियो पेश कर रहा है आमिर खान प्रोडक्शन की अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार, जिसे लिखा और निर्देशित किया है अद्वेत चंदन ने। सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म 4 अगस्त 2017 को रिलीज होगी।' फिलहाल आमिर अपनी फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। यह 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें- वरुण धवन ने इस फिल्म में रणवीर सिंह को रिप्लेस करने से किया इंकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।