Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान इस शर्त पर करेंगे सलमान खान के साथ काम

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 11:08 AM (IST)

    सलमान खान के साथ काम करने के लिए शाहरुख खान पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है।

    नई दिल्ली। शाहरुख खान और सलमान खान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। शाहरुख ने सलमान के साथ एक बार फिर से काम करने की इच्छा जाहिर की है लेकिन उसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है। दोनों आखिरी बार एक साथ फिल्म 'करण अर्जुन' में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरोइन थी बेखबर, शूट कर लिया गया रेप सीन!

    स्टार स्क्रीन अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान रविवार को सलमान के साथ फिल्म करने को लेकर पूछे गए सवाल में शाहरुख ने कहा, 'किसी दिन हम साथ मिलकर काम करेंगे, लेकिन उस फिल्म को निर्देशित करने के लिए हमें एक धैर्यवान निर्देशक की जरूरत है।'

    अलविदा अम्मा : धर्मेन्द्र की इस फिल्म में हीरोइन थी जयललिता

    वहीं, सलमान ने कहा, 'उम्मीद है कि एक अच्छा स्क्रिप्ट लेखक एक अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आएगा और हम साथ काम करेंगे।' सलमान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर शाहरुख ने कहा, 'सामान्य जीवन में भी हम मित्र हैं। यह बेहद अच्छी बात है कि हमारी दोस्ती परवान चढ़ रही है।' गौरतलब है कि शाहरुख की फिल्म 'रईस' अगले साल रिलीज हो रही है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'डियर जिंदगी' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। वहीं सलमान फिल्म 'ट्यूबलाइट' में नजर आएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner