Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलविदा अम्मा : धर्मेन्द्र की इस फिल्म में हीरोइन थी जयललिता

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 01:59 AM (IST)

    जयललिता के निधन की ख़बर मिलते है बॉलीवुड में भी शोक की लहर फ़ैल गई। अमिताभ बच्चन , शाहरुख़ खान , हेमा मालिनी , धनुष सहित कई सितारों ने जयललिता को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

    मुंबईं। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जयराम , दक्षिण और भारत की राजनीति में अपना दबदबा कायम करने से पहले एक अभिनेत्री थी और उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। करीब 72 दिनों तक चेन्नई के अपोलो में भर्ती जयललिता का सोमवार की रात निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अम्मा के नाम से मशहूर 68 साल की जयललिता ने तेलुगु , तमिल और कन्नड़ की करीब 140 फिल्मों में काम किया था और वो हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं। साल 1962 में बॉलीवुड को जयललिता का चेहरा पहली बार दिखा जब उन्होंने किशोर कुमार और साधना स्टारर फिल्म ' मन- मौजी ' में तीन मिनट का छोटा सा रोल किया था। इस फिल्म में उनका एक डांस सीक्वेंस था जो उन्होंने भगवान कृष्ण का गेटअप लेकर किया था। लेकिन जयललिता को एक बड़े रोल में 1968 में देखा गया। जयललिता ने टी प्रकाश राव की फिल्म ' इज्ज़त ' में उन्होंने झुमकी का रोल किया था। इस फिल्म में धर्मेन्द्र और तनुजा ने लीड रोल निभाया था।

    तमिलनाडु: जे. जयललिता का निधन, पनीरसेल्वम ने ली सीएम पद की शपथ

    डांस की कई विधाओं में ट्रेन्ड जयललिता को गाने की भी बारीकियां मालूम थी। वो लता मंगेशकर की बड़ी फैन थी। सिमी ग्रेवाल के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आवाज़ का हुनर भी दिखाया।

    24 फरवरी 1948 से 5 दिसंबर 2016 ये है जयललिता का जीवन परिचय

    जयललिता के निधन की ख़बर मिलते है बॉलीवुड में भी शोक की लहर फ़ैल गई। अमिताभ बच्चन , शाहरुख़ खान , हेमा मालिनी , धनुष सहित कई सितारों ने जयललिता को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।