Move to Jagran APP

24 फरवरी 1948 से 5 दिसंबर 2016 ये है जयललिता का जीवन परिचय

यहां पढ़ें... जयललिता के जीवन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां

By Digpal SinghEdited By: Published: Mon, 05 Dec 2016 06:46 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2016 06:41 AM (IST)
24 फरवरी 1948 से 5 दिसंबर 2016 ये है जयललिता का जीवन परिचय

नई दिल्ली, जेएनएन। 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही एआईएडीएमके प्रमुख जे जयललिता का दिल का दौरा पड़ने से 68 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले काफी दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। रविवार शाम को उनको दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद सोमवार 5 दिसंबर की रात उन्होंने अंतिम सास ली।

loksabha election banner

जयललिता को तमिलनाडु के लोगों ने काफी प्यार दिया है। यहां लोग उन्हें अम्मा कहकर पुकारते हैं। यह लोगों का प्यार ही है कि जयललिता ने इसी साल लगातार दूसरी बार अपनी पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाकर इतिहास रच दिया था।

यहां पढ़ें... जयललिता के जीवन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां

जन्म : 24 फरवरी, 1948 मांड्या, मैसूर राज्य (वर्तमान कर्नाटक)

पूरा नाम : जयललिता जयराम

लोकप्रिय उपनाम : अम्मा

प्रारंभिक शिक्षा : चर्च पार्क प्रेजेंटेशन कान्वेंट

इन भाषाओं की जानकारी : तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी

इन नृत्यों में महारत : भरतनाट्यम, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी और कत्थक

Photos: जब अम्मा के घर मिली थीं 10000 साड़ियां और 750 जोड़ी चप्पलें


फिल्मी सफर

पहली फिल्म : कन्नड़ भाषा में श्री शैल महात्मे (1961)

पहली तमिल फिल्म : वेन्निरा आदाई (1965)

सफल जोड़ी : एमजी रामचंद्रन के साथ। 1965 से 73 के बीच 28 हिट फिल्में

एनटी रामाराव के साथ 12 तेलुगु फिल्मों में काम किया

एकमात्र हिंदी फिल्म : 1968 में इज्जत। इसमें उनके को-स्टार धर्मेंद्र थे

राजनीतिक करियर

1982 : एमजी रामचंद्रन के कहने पर अन्नाद्रमुक में शामिल

1983 : अन्नाद्रमुक की प्रचार सचिव बनाई गईं

1984 : राज्यसभा के लिए निर्वाचित

1989 : पहली बार विधायक बनीं। विधानसभा में नेता विपक्ष बनाया गया

पांच बार रहीं मुख्यमंत्री

24 जून, 1991 - 12 मई, 1996

14 मई, 2001 - 21 सितंबर, 2001

02 मार्च, 2002 - 12 मई, 2006

29 फरवरी, 2011 - 27 सितंबर, 2014

23 मई, 2015 से - 5 दिसंबर 2016


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.