Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 साल के करण जौहर इस काम के लिए अभी हैं जवान

    बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके फिल्‍ममेकर करण जौहर 42 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन्‍होंने शादी नहीं की है।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 09 Apr 2015 10:35 AM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके फिल्ममेकर करण जौहर 42 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करण जाैहर एक सीनियर फिल्ममेकर कहे जाते हैं। लेकिन एक ऐसी फील्ड है जिसके लिए करण खुद को अब भी जवान मानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब करण जौहर ने शाहरुख को कहा 'आई लव यू'!

    डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर का कहना है कि परदे के पीछे होने वाली कहानियां कई बार फिल्मों से भी ज्यादा रोचक होती हैं। मुझे इन कहानियों को किसी किताब के रूप में लिखने में बहुत खुशी होगी।

    करण जौहर, आलिया भट्ट समेत 15 के खिलाफ वाद

    करण ने कहा, 'मैं यह महसूस करता हूं कि फिल्मों को बनाने की कहानी कहना बहुत रोचक अनुभव हो सकता है। हालांकि यह पूरे सफर की बात न हो बस इस दौरान होने वाली छोटी-छोटी घटनाएं क्योंकि फिल्म बनाने का सबसे बड़ा हिस्सा है लोगों और उनके ईगो को मैनेज करना। इसलिए मुझे लगता है कि फिल्म से ज्यादा रोचक यह कहानियां होंगी। फिल्म से जुड़ा व्यक्ति फिल्म से हटकर जो बात बताएगा वो निश्चित रूप से रोचक होगी।'

    करण जौहर ने फिल्म के लिए छोड़ा डांस रियलिटी शो!

    42 वर्षीय करण ने मजाकिया लहजे में कहा,'लिखने के हिसाब से तो मैं अभी बहुत जवान हूं। मगर हां मुझे यह काम बहुत पसंद आएगा। लेकिन इस काम के लिए अभी मैं बहुत यंग हूं। मुझे लगता है कि लिखने के लिए अभी और भी सफर तय करने की जरूरत है।'