करण जौहर ने फिल्म के लिए छोड़ा डांस रियलिटी शो!
शायद इस बार टीवी पर आपको फिल्ममेकर करण जौहर के ठुमके देखने को न मिलें। करण जौहर जो कि पहले 'झलक दिखला जा' के तीन सीजन में बतौर जज नजर आ चुके हैं। मगर इस बार ऐसा शायद न हो पाए। खबर हैं कि वे शो के आठवें सीजन में
मुंबई। शायद इस बार टीवी पर आपको फिल्ममेकर करण जौहर के ठुमके देखने को न मिलें। करण जौहर जो कि पहले 'झलक दिखला जा' के तीन सीजन में बतौर जज नजर आ चुके हैं। मगर इस बार ऐसा शायद न हो पाए। खबर हैं कि वे शो के आठवें सीजन में ज्यूरी का हिस्सा नहीं होंगे।
चित्रांगदा सिंह ने इस फिल्म के लिए किया आइटम नंबर
सूत्रों ने बताया, 'शुरूआत में प्लान था कि शो में एक और सेलीब्रेटी को लाया जाए, ताकि एक और जज शो में आए। इसके लिए उन्होंने शिल्पा शेट्टी से भी बातचीत की गई थी। शिल्पा ने हामी भी भरी थी। लेकिन करण पहले ही बोल चुके हैं कि शायद ही वे इस शो का हिस्सा बन सकेंगे, क्योंकि पहले से ही उनके कुछ कमिटमेंट्स हैं। अब शो में पहले की ही तरह तीन जज होंगे।'
गर्मियों में ऐसी लाइफस्टाइल अपनाती हैं बॉलीवुड ब्यूटीज
करण फिलहाल 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज कर रहे हैं। अगले दो महीनों में वे एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। सूत्र ने बताया, 'पिछले साल करण ने शो के प्रतिभागी रहे सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी फिल्म में ब्रेक दिया था। इसके साथ उन्होंने तीन फिल्मों की डील भी साइन की थी।
करण की अगली फिल्म में करण होंगे और यह फिल्म जून में शुरू होगी। चूंकि शो की शूटिंग आउटडोर होती है ऐसे में करण शो के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि हमारी कोशिश है कि वे शो पर हमारे साथ हो मगर फिलहाल हमें इंतजार है उनके जवाब का।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।