Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र के फैंस के लिए है ये अच्‍छी खबर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2015 10:31 AM (IST)

    धर्मेंद्र के फैंस के लिए अच्‍छी खबर है। वो जल्‍द ही फिर से अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ एक फिल्‍म करते नजर आएंगे। जी हां, ये अच्‍छी खबर खुद धर्मेंद्र ने सुनाई है। वो यहां कनाट प्‍लेस इलाके में एक नए रेस्‍टोरेंट 'धरम गरम-ढाबा ते

    नई दिल्ली। धर्मेंद्र के फैंस के लिए अच्छी खबर है। वो जल्द ही फिर से अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ एक फिल्म करते नजर आएंगे। जी हां, ये अच्छी खबर खुद धर्मेंद्र ने सुनाई है। वो यहां कनाट प्लेस इलाके में एक नए रेस्टोरेंट 'धरम गरम-ढाबा ते ठेका' के उद्घाटन के लिए मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर फैंस से की ये प्यार भरी गुजारिश

    यह रेस्टोरेंट उनकी फिल्मों और डायलॉग्स से प्रभावित होकर बनाया गया है। इस मौके पर ही उनसे जब पूछा गया कि देओल्स किसी नए प्रोजेक्ट के लिए फिर से साथ आएंगे तो उन्होंने कहा, 'फिलहाल अभी हम स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं। हमारी साथ की पहली फिल्म 'अपने' हिट हुई थी, मगर जो आखिरी फिल्म हमने साथ में की थी, वो बहुत अच्छा नहीं कर पाई थी। इसलिए हम अभी स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं और हम जल्द ही एक साथ काम करेंगे।

    'इंडियन आइडियल जूनियर' विजेता अनन्या इतनी बड़ी डील करेंगी साइन

    आपको बता दें कि धर्मेंद्र, सनी और बॉबी सबसे पहले 'अपने' में साथ नजर आए थे। इसके बाद तीनों 'यमला पगला दीवाना' और फिर 'यमला पगला दीवाना 2' में साथ दिखे थे। इनमें 'यमला पगला दीवाना' तो दर्शकों को खूब पसंद आई थी, मगर इसके सीक्वल से उन्हें निराशा हाथ लगी थी।