Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंडियन आइडियल जूनियर' विजेता अनन्‍या इतनी बड़ी डील करेंगी साइन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 09 Sep 2015 02:56 PM (IST)

    सिगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडियल जूनियर 2' की विजेता अनन्‍या नंदा लेबल यूनिवर्स म्‍यूजिक इंडिया के साथ दो साल का रिकॉर्ड डील साइन करने की तैयारी में हैं।

    मुंबई। सिगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडियल जूनियर 2' की विजेता अनन्या नंदा लेबल यूनिवर्स म्यूजिक इंडिया के साथ दो साल का रिकॉर्ड डील साइन करने की तैयारी में हैं। 14 साल की उम्र में ओडिशा की रहने वालीं अनन्या के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने बर्थडे पर किया ये दिलचस्प खुलासा

    इस सिगिंग कॉम्प्टिशन के चार अन्य फाइनलिस्ट वैष्णव गिरिश, नाहिद अफरीन, नित्यश्री वेंकटरमन और मोती खान को भी इस कंपनी द्वारा अपने अगले इंडि-पॉप एक्ट के लिए साइन किया जाएगा। इनको दो साल के ऐसे कॉन्ट्रैक्ट के लिए भी साइन किया जाएगा, जिसके तहत लाइव शो, एंडोर्समेंट, म्यूजिक एलबम कराए जाएंगे।

    अनुष्का ने अगली फिल्म की शूटिंग की शुरू, फैंस से की ये गुजारिश

    इस बारे में यूनिवर्सल म्यूजिक एंड ईएमआई, साउथ एशिया के वाइस प्रेसिडेंट आर एच छत्रपति ने कहा कि उनकी कंपनी को भरोसा है कि ये आज के इंडियन आइडियल जूनियर्स कल के स्टार्स हैं। आपको बता दें कि इस बार सिगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडियल जूनियर' के जजों में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल थीं।