Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, अगर 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' हिट हुई तो क्या करेंगे इसके निर्माता

    निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होती है तो वे इसका सीक्वेल भी बनाएंगे।

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Tue, 10 Mar 2015 06:26 PM (IST)

    मुंबई। निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होती है तो वे इसका सीक्वेल भी बनाएंगे।

    यह फिल्म एक उपन्यास पर आधारित है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने जासूस की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के विलेन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। क्योंकि विलेन की भूमिका पहले आमिर खान को पसंद आई थी, लेकिन डेट्स की कमी के कारण वे इसे नहीं कर पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिबाकर ने बताया, 'हम इसकी अगली कड़ी जरुर बनाना चाहेंगे, लेकिन पहले हमें दर्शकों को प्रतिक्रिया का इंतजार है। अगर लोगों ने इसे पसंद किया तो हम जरुर इस फ्रैंचाइजी पर आगे भी काम करेंगे।'
    उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की फिल्में दर्शकों को पसंद आती है और हमारी पहली 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' अच्छा बिजनेस करती है तो हम निश्चित तौर पर इसके अगले पार्ट पर काम करेंगे।

    उन्होंने आगे बताया कि यह फिल्म पचास के दशक की जासूसी पर आधारित है। यह हिन्दी फिल्मों के लिए थोड़ा नया विषय है। हमने इस फिल्म को आजकल के दर्शकों के हिसाब से बनाया है।

    'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' बंगाली उपन्यासकार की कहानी ब्योमकेश बक्शी पर आधारित है। आगमी 3 मई को यह फिल्म रिलीज होने वाली है।

    जानिए, सेक्सी एब्स के लिए क्या करती है ये एक्ट्रेस

    जानिए, करीना क्यों नहीं करती है करिश्मा कपूर के साथ कोई फिल्म

    इस हीरोइन का कहना है कि मुझे बिकनी पहनने की आदत नहीं...