Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, सेक्सी एब्स के लिए क्या करती है ये एक्ट्रेस

    बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बॉडी वैसे तो काफी फिट और सेक्सी है। लेकिन आजकल वे अपने एब्स को और भी सेक्सी और फ्लैट बनाने के लिए दिन रात एक कर रही है। एक्टर्स के सिक्स पैक और एट पैक्स एब्स के बारे में हमने काफी सुना है। लेकिन जल्द

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Sat, 07 Mar 2015 04:26 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बॉडी वैसे तो काफी फिट और सेक्सी है। लेकिन आजकल वे अपने एब्स को और भी सेक्सी और फ्लैट बनाने के लिए दिन रात एक कर रही है। एक्टर्स के सिक्स पैक और एट पैक्स एब्स के बारे में हमने काफी सुना है। लेकिन जल्द ही नरगिस उन्हें अपने सेंसुअस एब्स से टक्कर देने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरगिस अपनी खूबसूरत काया के लिए स्वस्थ भोजन और व्यायाम पर ध्यान दे रही हैं। नरगिस ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे ऐब्स बनाना है, इसलिए खान-पान पर ध्यान दे रही हूं। मैंने पांच सप्ताह में तीन किलोग्राम वजन कम कर लिया है। हर दिन संतुलित भोजन ले रही हूं और कड़ा व्यायाम कर रही हूं।'

    पढ़ें - वरुण धवन और नरगिस फाखरी में पक रही है खिचड़ी?

    वे रोजाना सुबह जलपान और दोपहर के भोजन में सिर्फ 300 कैलरी ले रही हैं। उनके भोजन में ऑर्गैनिक चुकंदर, कच्चा प्याज, उबले अंडे और शहद, तेल वाले मेयोनीज होते हैं।

    फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं नरगिस 'मद्रास कैफे', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'मैं तेरा हीरो' में नजर आई थीं। उन्हें सलमान खान की फिल्म 'किक' के 'यार न मिले' आइटम सॉन्ग में भी देखा गया है।

    पढ़ें - चुपचाप मार्शल आर्ट सीख आईं नरगिस फाखरी