चुपचाप मार्शल आर्ट सीख आईं नरगिस फाखरी
सलमान खान की फिल्म 'किक' में नज़र आईं नरगिस फाखरी ने हाल में बड़े ही गोपनीय तरीके से 12 दिन के एक मार्शल आर्ट कैम्प में हिस्सा लिया। बॉलीवुड की ग्लैमरस डॉल नरगिस जल्द ही एक्शन करती नज़र आ सकती हैं।एक्ट्रेस के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, 'नरगिस ने हाल
मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'किक' में नज़र आईं नरगिस फाखरी ने हाल में बड़े ही गोपनीय तरीके से 12 दिन के एक मार्शल आर्ट कैम्प में हिस्सा लिया।
तो आखिरकार अनुष्का ने स्वीकार ही लिया विराट से रिश्ता
बॉलीवुड की ग्लैमरस डॉल नरगिस जल्द ही एक्शन करती नज़र आ सकती हैं।
एक्ट्रेस के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, 'नरगिस ने हाल ही में फुकेट में 12 दिनों का म्वाय थाई बूट कैम्प में हिस्सा लिया। फिटनेस को लेकर जागरूक रहने वाली नरगिस यह सीखना चाहती थीं और अपने बिजी शेड्यूल में से उन्होंने इसके लिए वक्त निकाला।'
हंसिका का नहाने वाला वीडियो हुआ वायरल!
सूत्रों का कहना है कि नरगिस की यह कोशिश उनकी आने वाली फिल्मों में से एक में एक्शन भूमिका की तैयारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि अपनी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू फिल्म 'स्पाई' में नरगिस एक्शन करते हुए दिखाई दे सकती हैं। अब तक नरगिस के ग्लैमरस लुक और खूबसूरती के दीवाने प्रशंसकों के लिए नरगिस को एक्शन करते देखना किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।