Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, किस हीरोइन ने कहा कि मैं बिकनी पहननेवाली लड़की नहीं हूं

    मुंबई। एक्ट्रेस एवलिन शर्मा भले ही हिन्दी फिल्मों में खुल कर अंग प्रदर्शन करती हों, लेकिन उनका कहना है कि वे बिकनी पहननेवाली लड़़कियों में से नहीं है। एवलिन ने फिल्म 'यारियां' औऱ 'मैं तेरा हीरो' में खूब ग्लैमरस रोल किया था और बिकनी भी पहनी थी। अब पहली बार

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Tue, 24 Feb 2015 12:36 PM (IST)

    मुंबई। एक्ट्रेस एवलिन शर्मा भले ही फिल्मों में खुल कर अंग प्रदर्शन करती हों, लेकिन उनका कहना है कि वे बिकनी पहननेवाली लड़़कियों में से नहीं है। एवलिन ने फिल्म 'यारियां' औऱ 'मैं तेरा हीरो' में खूब ग्लैमरस रोल निभाए थे और बिकनी भी पहनी थी। अब पहली बार उनकी सोलो फिल्म 'इश्कदारियां' रिलीज होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को 'इश्कदारियां' के पोस्टर लांच कार्यक्रम में एवलिन ने फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में बताया, 'यह बिल्कुल ही अलग किस्म का कैरेक्टर है। अभी तक जो मैंने किया है, यह उससे बिल्कुल अलग हटकर है। मुझे इस फिल्म में अपना रोल बहुत अच्छा लगा। फिल्म में जो मैंने लवलीन का रोल किया है, वह बिल्कुल मेरी जैसी है। अभी तक मैने ऐसा रोल नहीं किया था।'

    उन्होंने आगे बताया, 'इसका कारण यह है कि मैं छोटे से शहर में पली-बढ़ी हूं और निजी जीवन में मैं बिकनी नहीं पहनती हूं। इसलिए मुझे लवलीन का रोल करके बहुत मजा आया जो कि एक बिल्कुल ही अलग अनुभव था।'

    'इश्कदारियां' का निर्देशन वी. के. प्रकाश ने किया है और महाक्षय चक्रवर्ती फिल्म के हीरो हैं।

    पढ़ेः दुबई होटल के स्टाफ के साथ हुई एवलिन की कहासुनी

    पढ़ेः 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई एमएसजी!