Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई होटल के स्टाफ के साथ हुई एवलिन की कहासुनी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jan 2015 08:24 AM (IST)

    फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' के सेट पर सनी लियोन और राम कपूर के सामने अपने नखरे दिखा चुकीं एवलिन एक बार फिर चर्चा में हैं। खबर है कि एक प्राइवेट फंक्शन के लिए एवलिन दुबई में थीं। वहां अपने लाइव परफॉर्मेंस के बाद एवलिन ने देर रात अपने होटल

    मुंबई। फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' के सेट पर सनी लियोन और राम कपूर के सामने अपने नखरे दिखा चुकीं एवलिन एक बार फिर चर्चा में हैं। खबर है कि एक प्राइवेट फंक्शन के लिए एवलिन दुबई में थीं। वहां अपने लाइव परफॉर्मेंस के बाद एवलिन ने देर रात अपने होटल रूम में कुछ दोस्तों को बुलाया जिससे होटल स्टाफ और एक्ट्रेस के बीच कुछ कहा-सुनी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं देखा होगा आमिर खान का यह लुक!

    ये भी सुनने में आया है कि जब होटल स्टाफ ने एवलिन को कहा कि रात 11 बजे के बाद वो अपने दोस्तों के साथ अपने होटल रूम में नहीं रह सकती तो 'ये जवानी है दीवानी' से चर्चा में आई इस एक्ट्रेस ने होटल स्टाफ पर अपनी धौंस जमाई। उन्होंने कहा, 'तुम्हें पता नहीं मैं कौन हूं!' सिर्फ यही नहीं इसके बाद एवलिन ने ना सिर्फ उनके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया बल्कि अपनी पार्टी खत्म करने से इंकार कर दिया। आखिरकार जब परेशान होकर होटल के मैनेजर ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए एवलिन को चेतावनी दी तब कहीं जाकर एवलिन ने अपनी पार्टी खत्म की।

    हालांकि एवलिन के करीबी सूत्रों का कहना है, 'अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहीं एवलिन की पार्टी बाकी युवाओं की पार्टी जैसी थी। ऐसा भी नहीं कि उनकी पार्टी से किसी तरह का शोर शराबा हो रहा था जिससे लोगों को परेशानी हो। ऐसा भी नहीं है कि मुंबई में एवलिन आफ्टर पार्टी नहीं करती थीं लेकिन मुंबई में कभी किसी होटल स्टाफ ने उन्हें ये नियम नहीं बताए। इसके अलावा वो और भी कई जगह गई हैं लेकिन किसी होटल ने उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया है और न ही इतने नियम लादे। एवलिन को सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा कि होटल स्टाफ ने उनके और उनके दोस्तों के साथ बहुत बदतमीजी से बात की। फिर भी मैनेजर के कहने पर एवलिन ने अपनी पार्टी खत्म कर दी।'

    केआरके ने ओबामा को भी नहीं बख्शा!

    इस सिलसिले में जब एवलिन से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'हां! मेरे कुछ दोस्त वहां मिलने के लिए आये थे लेकिन मैनेजर के विनम्र आवेदन पर हमनें अपनी पार्टी खत्म दी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि हमारी वजह से उसकी नौकरी दांव पर लग जाए।'

    'मेरे पास हॉट बॉडी है और इसे दिखाने में मुझे कोई शर्म नहीं'