Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केआरके ने ओबामा को भी नहीं बख्‍शा!

    अपने विवादित बयानों के लिए मशश्‍हूर एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) ने इंडस्ट्री में शायद ही किसी को अपने हमलों से बख्शा होगा। इस बड़बोले एक्टर ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी नहीं छोड़ा।

    By rohit guptaEdited By: Updated: Fri, 30 Jan 2015 11:30 AM (IST)

    मुंबई। अपने विवादित बयानों के लिए मशश्हूर एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) ने इंडस्ट्री में शायद ही किसी को अपने हमलों से बख्शा होगा। इस बड़बोले एक्टर ने अब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी नहीं छोड़ा।

    केआरके ने मलायका को कहा बूढ़ी, सोनम का भी उड़ाया मजाक

    केआरके के नाम से मशहूर कमाल ने ट्विटर पर कहा कि वो ओबामा से नफरत करते हैं। जनाब ने ट्वीट में कहा, 'बराक ओबामा सर, मैं आपसे नफरत करता हूं क्योंकि आपने शाहरुख खान का डायलॉग बड़े बड़े शहरों में बोला, लेकिन आपने मेरा विश्व प्रसिद्ध डायलॉग 2 कौड़ी के लोग नहीं बोला।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: शाहरुख का डायलॉग भूल गए बराक ओबामा

    प्रियंका से लेकर सनी तक को बदनाम किया कमाल खान ने

    हाल ही में भारत दौरे पर आए ओबामा ने सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अपने भाषण के दौरान शाहरुख की फिल्म 'डीडीएलजे' का मशहूर डायलॉग 'सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं' बोला था।

    अब कोई इस एक्टर को ये बता दे कि इन्होंने अपने डायलॉग को विश्व प्रसिद्ध डायलॉग बताकर अपना ही मजाक उड़ा डाला है।

    सनी-कमाल में ट्विटर वार ने कानूनी शक्ल ली