Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी-कमाल में ट्विटर वार ने कानूनी शक्ल ली

    मुंबई। पोर्न स्टार और पिछले साल जिस्म-2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन और फिल्म अभिनेता कमाल खान के बीच ट्विटर युद्ध ने कानूनी लड़ाई का रूप ले लिया है। सनी लियोन ने अभिनेता कमाल राशिद खान के खिलाफ साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल में शिकायत दर्ज कराई है। तो इसके जवाब में कमाल ने भी सनी और उनके पति के विरुद्ध थाने में केस दर्ज करा दिया है।

    By Edited By: Updated: Wed, 06 Feb 2013 08:31 PM (IST)

    मुंबई। पोर्न स्टार और पिछले साल जिस्म-2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोन और फिल्म अभिनेता कमाल खान के बीच ट्विटर युद्ध ने कानूनी लड़ाई का रूप ले लिया है।

    सनी लियोन ने अभिनेता कमाल राशिद खान के खिलाफ साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल में शिकायत दर्ज कराई है। तो इसके जवाब में कमाल ने भी सनी और उनके पति के विरुद्ध थाने में केस दर्ज करा दिया है। दरअसल कुछ दिनों पहले कमाल ने ट्विटर पर सनी का नाम लेते हुए दुष्कर्म के संदर्भ में एक विवादास्पद कमेंट पोस्ट किया था। कमाल ने लिखा था, 'ये लो सनी लियोन का कहना है .रेप इज नॉट ए क्राइम, इट इज सरप्राइज सेक्स'। इसके बाद सनी लियोन की काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि सनी ऐसे किसी भी ट्वीट से इन्कार कर रही हैं। सनी का कहना है कि उनका अकाउंट कुछ देर के लिए हैक हो गया था और इसी दौरान यह कमेंट पोस्ट किए गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सनी ने मुंबई के साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। सनी के मुताबिक अगर यह ट्वीट किसी और मुद्दे पर होता तो वह इस पर गौर नहीं भी करतीं लेकिन यह एक बेहद संवेदनशील मामला है। वह भी ऐसे समय में जबकि देश नई दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की घटना को भुला नहीं पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर जवाब में कमाल खान ने भी वर्सोवा पुलिस स्टेशन में सनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कमाल का कहना है कि पुलिस को उन्हें 24 घंटों के भीतर हिरासत में लेना चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो वह इस मामले को लेकर अदालत में जाएंगे। यह केस न केवल सनी बल्कि उनके पति पर भी दर्ज कराया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर