विद्या बालन की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते सलमान!
सलमान खान यूं ही बॉलीवुड के दबंग खान नहीं हैं। उनका अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट है। अब जहां ज्यादातर स्टार्स मानते हैं कि एक्टर्स को अपने कैरेक्टर के कपड़ों में ही फिल्म का प्रमोशन करना चाहिए। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से ऑडियन्स तेजी से जुड़ते हैं।
नई दिल्ली। सलमान खान यूं ही बॉलीवुड के दबंग खान नहीं हैं। उनका अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट है। अब जहां विद्या बालन जैसे विज्यादातर स्टार्स मानते हैं कि एक्टर्स को अपने कैरेक्टर के कपड़ों में ही फिल्म का प्रमोशन करना चाहिए। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से ऑडियन्स तेजी से जुड़ते हैं।
ऐश्वर्या ने कहा, अच्छे सेलफोन से भी बन सकेंगी फिल्में
हालांकि सलमान खान इस थ्योरी में बिल्कुल भी यकीन नहीं करते हैं। उनका मानना है कि एक्टर्स को प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान अपने कैरेक्टर के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। साफ है कि सलमान खान ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन, उनका स्टाइल सबसे जुदा होता है।
सोनाक्षी ने कहा, 'भरोसा है, बनकर दिखाउंगी दाउद की बहन'
फिलहाल सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के एक दिन बाद यानी 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें उनकेे अपोजिट पहली बार सोनम कपूर नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।