ऐश्वर्या ने कहा, अच्छे सेलफोन से भी बन सकेंगी फिल्में
तकनीक से ऐश्वर्या राय बच्चन का साथ बहुत पुराना है। आखिरकार 'रोबोट' जैसी फिल्म उनके खाते में दर्ज रही है। वे सिनेमा के डिजिटलीकरण को फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी सौगात मानती हैं। ऐश्वर्या ने कहा, ‘डिजिटल क्रांति ने हर चीज बदल कर रख दी है। पांच साल पहले
मुंबई। तकनीक से ऐश्वर्या राय बच्चन का साथ बहुत पुराना है। आखिरकार 'रोबोट' जैसी फिल्म उनके खाते में दर्ज रही है। वे सिनेमा के डिजिटलीकरण को फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी सौगात मानती हैं।
OMG! दीपिका ने 4 साल बाद रणबीर से किया प्यार का इजहार
ऐश्वर्या ने कहा, ‘डिजिटल क्रांति ने हर चीज बदल कर रख दी है। पांच साल पहले ऐसा नहीं था। अब हर तरफ सोशल मीडिया का जादू है। भविष्य में अच्छे सेलफोन से भी फिल्में बन सकेंगी।’
एक्ट्रेस कहती हैं, ‘जाहिर तौर पर डिजिटल तकनीक से फिल्म मेकिंग की लागत घट जाएगी। उसका फायदा निर्माताओं को मिलेगा।’
कई साल बाद फिल्मों में वापसी के बाद भी फिल्मकारों का खुद पर भरोसा कायम होने से ऐश्वर्या खुश हैं। वो कहती हैं, ‘फिल्म जगत के मौजूदा माहौल से मैं खुश हूं। मेरे क्रिएटिव इनपुट को आज भी गंभीरता से लिया जाता है। यही वो सम्मान है, जो हर एक्टर को मिलना चाहिए। मैं अपनी राय देने में पीछे नहीं हटती। मेरी राय सिर्फ किरदार को लेकर सीमित नहीं रहती है। मैैं फिल्म मेकिंग के हर प्रोसेस में अपनी भागीदारी करती हूं।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।