Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी ने कहा, 'भरोसा है, बनकर दिखाऊंगी दाऊद की बहन'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2015 10:28 AM (IST)

    सोनाक्षी सिन्हा अपने करियर की पहली बायोपिक कर रही हैं। वो उसमें हसीना पारकर का किरदार निभाने जा रही हैं। हसीना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन थी। इस फिल्म के निर्देशक अपूर्व लखिया हैं।

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा अपने करियर की पहली बायोपिक कर रही हैं। वो उसमें हसीना पारकर का किरदार निभाने जा रही हैं। हसीना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन थी। इस फिल्म के निर्देशक अपूर्व लखिया हैं।

    अवॉर्ड लौटाने वालों का अपमान करने वाले बयान पर विद्या ने दी सफाई

    बकौल सोनाक्षी, ‘हसीना का किरदार निभाना आसान नहीं है। मेरे लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण है।’

    फिल्म को लेकर सोनाक्षी सिन्हा शुरुआत में पसोपेश में थीं, लेकिन पापा शत्रुघ्न सिन्हा की सलाह के बाद उनमें आत्मविश्वास आ गया है। वो कहती हैं, ‘मैं प्रारंभ में इस फिल्म को लेकर दुविधा में थी। मैंने इस बारे में पापा से बात की। उन्होंने कहा कि एक्टर को इस तरह का किरदार मिलना मुश्किल होता है। उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद मुझमें आत्मविश्वास आ गया। अपूर्व ने फिल्म के लिए बडे़ स्तर पर रिसर्च की है। उन्होंने मेरे लिए काफी मैटेरियल तैयार किया है। इसकी वजह से मुझे किरदार निभाने में सहूलियत होगी।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की तैयारियों के बारे में सोनाक्षी कहती हैं, ‘मैं जल्द ही हसीना की बेटी से मिलने वाली हूं। इससे मुझे हसीना के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। मैं इस किरदार के लिए खुद को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करना चाहती हूं। मैं भाषा और लहजे पर भी काम कर रही हूं। किसी को मेरी काबिलियत पर शक नहीं है। मैं हर मुश्किल किरदार को निभा सकती हूं।’

    अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन बनने जा रहे हैं अभिषेक बच्चन!

    comedy show banner
    comedy show banner