Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवॉर्ड लौटाने वालों का अपमान करने वाले बयान पर विद्या ने दी सफाई

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2015 08:20 AM (IST)

    फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के छात्रों के समर्थन के लिए कई फिल्ममेकर्स और टेक्निशीयन्स ने अपने नेशनल अवॉर्ड्स लौटाने का फैसला किया है। इस मामले में एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपना अवॉर्ड लौटाने से इंकार कर दिया था। उन्होंने बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाने वाले लोगों पर

    मुंबई। फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के छात्रों के समर्थन के लिए कई फिल्ममेकर्स और टेक्निशीयन्स ने अपने नेशनल अवॉर्ड्स लौटाने का फैसला किया है। इस मामले में एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपना अवॉर्ड लौटाने से इंकार कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुलिया से सगाई की खबर पर बोले सलमान, बताए पापा के रिएक्शन

    उन्होंने बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाने वाले लोगों पर निशाना साधा है। विद्या ने ये बात ट्विटर पर कही। एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो के साथ लिखे कोट को शेयर किया, जिसमें विद्या के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।

    इसमें विद्या का बयान कुछ इस तरह लिखा है, 'जिन लोगों ने अवॉर्ड्स की भीख मांगी या अवॉर्ड्स खरीदे, वो इसे लौटा रहे हैं। जिन लोगों ने इन्हें हासिल किया है, वो नहीं लौटा रहे हैं क्योंकि नेशनल अवॉर्ड सरकार की तरफ से नहीं बल्कि लोगों की तरफ से दिया जाता है। मैं अपना अवॉर्ड कभी नहीं लौटाऊंगी।'

    विद्या पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने नेशनल अवॉर्ड वापस करने वाले लोगों का अपमान किया है।

    विद्या ने कहा कि ये बयान उन्होंने नहीं दिया और इसे तोड़-मरोड़कर कर पेश किया गया है। विद्या ने कहा उनपर गलत आरोप लगाए गए हैं और वो ऐसा कभी नहीं कह सकतीं। एक्ट्रेस ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए।

    विद्या ने कहा, नहीं लौटाऊंगी अपना नेशनल अवॉर्ड

    बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner