Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण की नहीं है बहन, फिर भी शूट छोड़ रक्षाबंधन पर लौट आए घर!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2015 12:41 PM (IST)

    वरुण धवन की कोई बहन नहीं है लेकिन फिर भी रक्षाबंधन उनके लिए एक बेहद जरूरी और खास दिन होता है। क्योंकि इस दिन वरुण की आठ कजन्स उन्हें और उनके भाई रोहित को राखी बांधने आती हैं। वरुण बुधवार को एक ऐड की शूटिंग के लिए इस्तांबुल गए थे।

    Hero Image

    मुंबई। वरुण धवन की कोई बहन नहीं है, लेकिन फिर भी रक्षाबंधन उनके लिए एक बेहद जरूरी और खास दिन होता है। क्योंकि इस दिन वरुण की आठ कजन्स उन्हें और उनके भाई रोहित को राखी बांधने आती हैं।

    'लिप टू लिप' सॉन्ग में कंगना को किस करना इमरान को पड़ा भारी!

    वरुण बुधवार को एक ऐड की शूटिंग के लिए इस्तांबुल गए थे। इसके बाद उन्हें एक गाने की शूटिंग के लिए आइसलैंड जावा था। लेकिन वो राखी की वजह से कुछ घंटों के लिए अपने घर लौट आए।

    वरुण के पापा डेविड धवन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम हर साल बहुत धूमधाम रक्षाबंधन मनाते हैं और मेरे दोनों बेटे रोहित और वरुण घर पर हैं। हम इस मौके को अक्सर मुंबई में मेरी पत्नी लाली के भाई या बहनों के घर मनाते हैं। मेरे भाई अनिल की बेटी शिल्पा भी हमारे साथ होती है। मुंबई में लाली की दो बहने और दो भाई हैं और आज भी हम रक्षाबंधन लाली के एक भाई के घर मनाएंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड धवन ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर करीब 30 लोग मिलते हैं और दोपहर से शाम तक खाना और चाय-नाश्ता चलता है। उन्होंने बताया कि सबके भाई-बहन, नाती-पोते, उनकी पत्नी के भतीजे मनीष मल्होत्रा भी राखी बंधवाने के लिए इकट्ठा होते हैं।

    डेविड ने कहा, 'हम सब तोहफे लेकर आते हैं। मैं पिछले 30 सालों से इस त्योहार में हिस्सा ले रहा हूं। वरुण बिलकुल आने की प्लानिंग कर रहे हैं। वो सुबह ही पहुंचे हैं और रात को वापस चले जाएंगे। वरुण के कजन्स उससे मिलने के लिए काफी खुश हैं। हर कोई जरूर आता है क्योंकि साल में ऐसे बहुत कम मौके होते हैं जब पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होता है। अब ऐसा सीधे दिवाली पर ही होगा।'

    अमिताभ बच्चन ने जाहिर की इस एक्ट्रेस का छात्र बनने की इच्छा