'लिप टू लिप' सॉन्ग में कंगना को किस करना इमरान को पड़ा भारी!
'किस' करना शायद ही किसी को थकाऊ काम लगे, लेकिन इमरान खान ने जब 'लिप टू लिप' गाने के लिए कंगना को कई घंटों तक किस किया, तो उनकी हालत खराब हो गई। इमरान ...और पढ़ें

मुंबई। 'किस' करना शायद ही किसी को थकाऊ काम लगे, लेकिन इमरान खान ने जब 'लिप टू लिप' गाने के लिए कंगना को कई घंटों तक किस किया, तो उनकी हालत खराब हो गई। इमरान को ऐसा लगा कि थकान के कारण उनकी कमर टूट जाएगी। निखिल अडवाणी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' से इमरान बॉलीवुड में लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे हैं।
शुक्रवार को फिल्म 'कट्टी बट्टी' का गाना 'लिप टू लिप' रिलीज किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह किसी भारतीय फिल्म का पहला ऐसा गाना है जिसमें स्टॉप मोशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि इस गाने की शूटिंग तीन दिन तक चली और इस दौरान इमरान ने कंगना को कुल मिलाकर 24 घंटों तक किस किया।
अक्षय को ट्विंकल की इस कामयाबी पर हो रहा गर्व
इमरान ने बताया, 'हमने लिप टू लिप सॉन्ग को शूट करने के लिए स्टॉप मोशन तकनीक का इस्तेमाल किया जिसमें काफी समय लगता है। इस तकनीक में हमें हर पोज सही देना होता है, जिसे फिल्ममेकर सिर्फ एक फ्रेम बनाता है। इसके बाद जब आप थोड़ा घूमकर दूसरा पोज बनते है, तो यह दूसरा फ्रेम बनता है। फ्रेम दर फ्रेम यह सिलसिला चलता रहता है।'
उन्होंने कहा, 'इतना ही नहीं है, जब हम एक किस पोज में होते थे, तो हमें ये पॉजिशन काफी देर तक बनाकर रखनी पड़ती थी। गाने के सभी किस सीन में हम किस शुरू करते और फिर उसी पॉजिशन में रुक जाते। डायरेक्टर साहब अगल-अलग चीजों के साथ फ्रेम बनाते और ये सिलसिला काफी लंबे समय तक चला।'
सैफ ने कहा, खतरनाक है हीरोइनों से ऐसे सवाल पूछना
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि इमरान किसी एक्ट्रेस को ऑन स्क्रीन किस कर रहे हों। लेकिन इमरान ने बताया कि 'लिप टू लिप' में कंगना को किस करना काफी थकाऊ रहा। उन्होंने कहा, 'ये बहुत थकाऊ था। यह पर्दे पर देखने में बहुत अच्छा लगा रहा है, लेकिन इसके दौरान मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी। मैं गाने की शूटिंग के बाद अपनी कमर ठीक से हिला भी नहीं पाता था। मुझे लगता था कि मेरी कमर टूट जाएगी।'
ऐसा कहा जा रहा है कि 'कट्टी बट्टी' की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप के इर्दगिर्द घूमती है। हालांकि इमरान कहते हैं कि ऐसा नहीं है। लिव-इन एक घटना के रूप में फिल्म में दिखाई देगा।
शाहरुख ने शेयर की बचे कामों की लंबी-चौड़ी लिस्ट, आप भी देंखे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।