Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्‍चन ने जाहिर की इस एक्‍ट्रेस का छात्र बनने की इच्‍छा

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2015 09:17 AM (IST)

    हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अमिताभ बच्‍चन को एक्‍टर नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता एक्टिंग स्‍कूल माना जाता है। अमिताभ को एक्टिंग की ऐसी संस्‍था माना जाता है जिसके पास ज्ञान का भंडार है। लेकिन ज्ञान के भंडार अमिताभ बच्‍चन 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वालीं आलिया भट्ट

    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को एक्टर नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता एक्टिंग स्कूल माना जाता है। अमिताभ को एक्टिंग की ऐसी संस्था माना जाता है जिसके पास ज्ञान का भंडार है। लेकिन ज्ञान के भंडार अमिताभ बच्चन 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं आलिया भट्ट के छात्र बनना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय को ट्विंकल की इस कामयाबी पर हो रहा गर्व

    दरअसल, आलिया ने ये इच्छा जाहिर की, कि वह एक टीचर बनना चाहती हैं। अगर उन्हें मौका मिले तो वह छात्रों को डांस और एक्टिंग की शिक्षा देना चाहेंगी। जब बिग बी को आलिया की इस इच्छा के बारे में पता चला, तो उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह आलिया का छात्र बनने के लिए तैयार हैं।

    हालांकि इसके जवाब में आलिया ने तुरंत कहा, 'सर आप खुद एक एक्टिंग की संस्था हैं।' आलिया जल्द ही फिल्म 'शानदार' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके अपोजिट शाहिद कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा करीना भी 'शानदार' में एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

    सैफ ने कहा, खतरनाक है हीरोइनों से ऐसे सवाल पूछना

    comedy show banner
    comedy show banner