Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...इसलिए हॉरर फिल्‍में करती हैं बिपाशा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Jul 2014 03:41 PM (IST)

    हॉरर फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी आगामी फिल्म क्रिएचर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह भी हॉरर फिल्म है।

    मुंबई। हॉरर फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी आगामी फिल्म क्रिएचर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह भी हॉरर फिल्म है।

    बकौल बिपाशा,'मेरे करीबी दोस्तों अक्सर मुझसे हॉरर फिल्म करने की वजह पूछते हैं। ईमानदार से कहूं तो मेरे लिए फिल्म किस जॉनर की है, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि फिल्म की कहानी क्या है। आपका किरदार क्या है। आप किस तरह से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। मैं इन बातों का ध्यान रखते हुए अपनी फिल्मों का चयन करती हूं। क्रिएचर में मुझे बहुत अच्छा किरदार निभाने का मौका मिला इसलिए मैंने यह फिल्म की। वैसे जब भी मेरी कोई फिल्म रिलीज होने को होती है तो मैं बहुत नर्वस फील करती हूं। क्रिएचर को लेकर भी मेरा यही हाल है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉरर फिल्म करने के कारण बिपाशा को कई उपनामों से नवाजा जाता है। इसे लेकर वह कहती हैं,'आप मुझे हारर क्वीन, स्क्रीन क्वीन कुछ भी बुलाए, लेकिन मेरी फिल्म जरूर देखें। यह सच है कि मैंने कई सुपरनेचुरल फिल्में की है। मगर क्रिएचर भूत और आत्माओं से अलग है, लेकिन हां, डर की अपनी अहमियत है।' क्रिएचर 12 सितंबर को रिलीज होगी।

    पढ़ें: इस अंगूठी की वजह से खुल गया बिपाशा का वो राज

    पढ़ें: बिपाशा-हरमन की हो गई सगाई, जल्‍द बजेगी शादी की शहनाई