Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोटो ने खोल दिया बिपाशा बसु का वो 'खास' राज!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 03:34 PM (IST)

    जी हां, तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती। बिपाशा बसु और हरमन बवेजा की सगाई की खबर हमने आपको हाल में दी थी और अब इस

    मुंबई। जी हां, तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती। बिपाशा बसु और हरमन बवेजा की सगाई की खबर हमने आपको हाल में दी थी और अब इस खबर में लगी फोटो में आप बिपाशा के हाथ में अंगूठी भी देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि यह बिपाशा की सगाई की अंगूठी ही है। बिपाशा और हरमन ने अभी तक अपनी सगाई की खबर को मीडिया से छिपाया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों की सगाई हो चुकी है और जल्दी शादी भी करने का प्लान है।

    बिपाशा दो दिन पहले जब अपनी फिल्म 'क्रिएचर 3डी' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची थीं, तब उन्होंने यह अंगूठी पहनी हुई थी। हमारे सहयोगी अखबार मिड डे के फोटोग्राफर ने तुरंत इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि अभी तक इस बात की बिपाशा या हरमन की तरफ से पुष्टि नहीं हुई है कि यह बिपाशा की सगाई की ही अंगूठी ही है।

    पढ़ें: बिपाशा-हरमन की हो गई सगाई, जल्‍द बजेगी शादी की शहनाई

    पढ़ें: बिपाशा के इस ट्वीट ने किया सबका मुंह बंद