Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बॉलीवुड' से नफरत करते हैं अमिताभ बच्चन!

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 11:48 AM (IST)

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को आमतौर पर 'बॉलीवुड' ही कहा जाता है लेकिन इंडस्ट्री में एक ऐसा शख्स है जिसे यह शब्द पसंद नहीं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन को शब्द 'बॉलीवुड' से नफरत है और वह इस इंडस्ट्री को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहना ज्यादा पसंद करते हैं। उनका ऐसा करने का कारण

    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को आमतौर पर 'बॉलीवुड' ही कहा जाता है लेकिन इंडस्ट्री में एक ऐसा शख्स है जिसे यह शब्द पसंद नहीं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन को शब्द 'बॉलीवुड' से नफरत है और वह इस इंडस्ट्री को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहना ज्यादा पसंद करते हैं। उनका ऐसा करने का कारण भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: क्रिकेट वर्ल्ड कप में होगी अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका

    'बॉलीवुड' शब्द को लेकर अपनी आपत्ति के बारे में अमिताभ ने कहा 'भारतीय फिल्म इंडस्ट्री काफी बड़ी, महत्वपूर्ण है और यह हमारी इंडस्ट्री को बयान करने के लिए पर्याप्त है। मैं नहीं सोचता कि हमने हमारे सिनेमा को परिभाषित करने के लिए दुनिया के अन्य हिस्सों से किसी तरह के सेंटिमेंट्स उधार लेने की जरूरत है।' पिछले चार दशकों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहे अमिताभ को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने में गर्व कर महसूस होता है और उन्हें लगता है कि कुछ मायनों में यह हॉलीवुड से आगे है।

    पढ़ें: बिग बी ने इस हीरोइन को वार्डरोब मालफंक्शन से बचाया

    बिग बी कहते हैं, 'मैं इस बात का गर्व करता हूं कि इस शानदार बिरादरी का बहुत छोटा सा सदस्य हूं। मैं मानता हूं कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री आज हमारे राष्ट्र की समानांतर संस्कृति बन चुकी है। कई लोग मानते हैं कि हॉलीवुड ही सबसे बड़ा है। मैं इस मामले में गलत हो सकता हूं लेकिन कुछ आंकड़े जो मुझे दिए गए उसमें बताया गया कि 3.2 अरब लोग हॉलीवुड और 3.8 अरब भारतीय सिनेमा देखते हैं। तो किसी न किसी तरीके से हम उनसे आगे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह सिलसिला आगे जारी रहेगा।'

    पढ़ें: नए सेंसर बोर्ड का पहला शिकार बनी अमिताभ की षमिताभ

    इसी वजह से अमिताभ को लगता है कि हॉलीवुड से कॉपी किया गया बॉलीवुड जैसे शब्द को भारतीय सिनेमा को परिभाषित करने के लिए उपयोग में नहीं लेना चाहिए।

    पढ़ें: फिल्म में भी कायम रहेगी अमिताभ और रेखा के बीच की दूरियां