Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सेंसर बोर्ड का पहला शिकार बनी बिग बी की 'षमिताभ'

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 08:43 AM (IST)

    पहलाज निहलानी की अध्यक्षता में नवगठित केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का पहला शिकार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'षमिताभ' बनी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन दृश्यों और कुछ संवादों पर कैंची चलाने के बाद इसे यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया है।

    मुंबई। पहलाज निहलानी की अध्यक्षता में नवगठित केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का पहला शिकार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'षमिताभ' बनी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन दृश्यों और कुछ संवादों पर कैंची चलाने के बाद इसे यू/ए सर्टिफिकेट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: भारत-पाक के वर्ल्ड कप मैच में कमेंट्री करेंगे अमिताभ

    फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने सोमवार को बताया, 'फिल्म 'षमिताभ' के कुछ संवादों में भद्दी भाषा का प्रयोग किया गया है। सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने 'षमिताभ' को यू/ए प्रमाणपत्र देने से पहले उसके निर्माताओं से फिल्म से अपशब्दों को हटाने और उनकी जगह अन्य उचित शब्दों का प्रयोग करने को कहा था।'

    पढ़ें: बिग बी ने इस हीरोइन को वार्डरोब मालफंक्शन से बचाया

    सूत्र ने बताया, 'अपशब्दों के अलावा सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने फिल्म के तीन दृश्यों पर भी आपत्ति जताई थी। इसमें एक दृश्य वह था, जिसमें अभिनेता धनुष कब्रिस्तान तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक दृश्य में वह गंदे इशारे कर रहे हैं। इन दृश्यों को फिल्म से हटा दिया गया है।'

    क्लिक करके जानिए, बिग बी ने क्यों गाया राष्ट्रगान

    इस बीच, फिल्म निर्माता आर बाल्की ने कहा, 'सेंसर बोर्ड के लिए की गई फिल्म की स्क्रीनिंग बहुत अच्छी रही। यू/ए सर्टिफिकेट मिलने से हम खुश हैं।'