मन्ना डे को अपनों से ही मिला था धोखा
दिग्गज गायक मन्ना डे को अपनी मौत से कुछ समय पहले अपने ही भतीजे के खिलाफ अदालत जाना पड़ा था। उन्होंने अपने भतीजे पर चोरी का आरोप लगाया था।
नई दिल्ली। दिग्गज गायक मन्ना डे को अपनी मौत से कुछ समय पहले अपने ही भतीजे के खिलाफ अदालत जाना पड़ा था। उन्होंने अपने भतीजे पर चोरी का आरोप लगाया था।
संगीत नहीं था मन्ना का पहला प्यार, जानिए मन्ना के पहले प्यार के बारे में
मन्ना डे का आरोप था कि उनके उत्तर कोलकाता के गिरीश पार्क के पैतृक मकान में रहने वाले भतीजे ने उनके पैसे और जेवरात की चोरी की थी। कुछ दिन पहले ही उनकी तरफ से गिरीश पार्क थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर उन्होंने आखिर में कलकत्ता हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट में दायर की गई शिकायत में मन्ना डे ने अपने भतीजे तड़ित पर संगीन आरोप लगाए थें और कहा था कि उनके बाहर रहने का फायदा उठाकर उसने बैंक खाते से 12 लाख रुपये और लॉकर से एक कीमती घड़ी सहित कई बहुमूल्य जेवर निकाल लिए गए हैं। मन्ना डे की शिकायत के मुताबिक उनके बैंक एकाउंट से बिना उनकी मर्जी के लेन देन नहीं किया जा सकता, लेकिन भतीजे से धांधली के जरिए सारे पैसे निकाल लिए।
बॉलीवुड को सदमे में छोड़ गए मन्ना
न्यायाधीश बनर्जी ने पुलिस को मामले की जांच 10 हफ्ते के भीतर पूरी कर सटीक चार्जशीट संबन्धित कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया। आखिरकार यह मामला अधूरा ही रह गया और मन्ना इस दुनिया से विदा हो गए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।