Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात दरवाजे पर करीना-आमिर ने दी थी दस्तक, पढ़ें ये दिलचस्‍प स्‍टोरी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2015 08:32 AM (IST)

    आधी रात दरवाजे की कुंडी बजाकर स्‍टार्स करीना कपूर और आमिर खान ने 2007 में मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के चन्देरी स्थित मेरे खपरैल के मकान में दस्तक दी थी।

    Hero Image

    रायपुर। आधी रात दरवाजे की कुंडी बजाकर स्टार्स करीना कपूर और आमिर खान ने 2007 में मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के चन्देरी स्थित मेरे खपरैल के मकान में दस्तक दी थी। चन्देरी साड़ी बनाने वाले बुनकरों की बस्ती में जगन्नाथ कोरी के घर की कुंडी बजी तो उनके पिता नारायण दास दरवाजा खोले। सामने स्टार्स के साथ उनकी टीम देखकर वे भौंचक रह गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' का खेल शुरू, ये 14 सेलेब्रिटी घर में हुए कैद

    उन्होंने हमारे हाथों की बनी दीया बुटी की चार साड़ियां 22 हजार में खरीदी थी। यह बताते हुए छत्तीसगढ़ हाट के मृगनयनी में मौजूद हैं कारीगर जगन्नाथ फूले नहीं समाते। पंडरी हाट में चन्देरी साड़ी लेकर आए जगन्नाथ ने नईदुनिया को बताया कि चैनल्स पर देखा था चन्देरी स्थित 'खूनी दरवाजा जाएंगे आधी रात आएंगे' स्टार्स। लेकिन मालूम नहीं था कि मेरे खपरैल और जर्जर मकान में स्टार्स का आगमन होगा। वे 'थ्री इडियट्स' फिल्म का प्रमोशन करने चन्देरी आने वाले थे।

    दीपिका भी हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार, मां को लगा था अफेयर का है चक्कर

    बुनकर ने बताया कि जब आमिर और करीना ने घर पहुंचकर कहा कि भूख लगी है, कुछ खाने को मिलेगा? तब रात की बची लौकी की सब्जी गर्म की गई। पत्नी द्रोपती और बहन भारती ने मां लाडो के साथ मिलकर पूड़ी बनाई। लौकी की सब्जी को करीना और आमिर ने खुले दिल से सराहा। वे डेढ़ घंटे मेरे परिवार के साथ रहे। पिताजी को आमिर ने अपनी सोने की अंगूठी देकर कहा था कि मुंबई में 23 नवंबर को मेरी फिल्म देखने का न्योता अभी से देकर जा रहा हूं, जरूर आना।

    साड़ी पहनकर की नीलामी
    बुनकर ने बताया कि चार में से एक साड़ी करीना मैडम ने फिल्म 'थ्री इडियट्स' के प्रमोशन पर पहनी थी और बाद में वही साड़ी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में नीलामी के लिए सजाई गई। वह साड़ी 86 हजार में नीलाम हुई थी। इसके बाद दो कार्टून साड़ी मैडम ने 7 लाख में खरीदकर खुद प्रशंसकों को यह कहकर बांटी थी कि इस कारीगरी को पहचान की जरूरत है।

    शॉप खोलने ऑफर
    श्री कोरी ने बताया कि आमिर साहब ने बुनकरों को प्रमोट करने मुंबई में शॉप खोलने और वहां चन्देरी में बनने वाली साड़ी बेचने का मौका देने का भरोसा दिलाया था। हालांकि इस पर बाद में कोई बात नहीं हुई। आमिर ने बताया था कि हम सोचकर निकले थे कि बस्ती का जो घर पांचवें नंबर पर होगा, उसी के यहां दस्तक देंगे और वैसा ही किया।

    एक ही थाली में खाया खाना
    कारीगर ने बताया कि करीना और आमिर साहब के लिए मेरी पत्नी थाली लेकर आई, लेकिन दोनों ने एक ही थाली में खाना खाया। इसके बाद में घर में रखी रियलजली, मेहंदी लगे हाथ, असरफी बुटी, जिगजैग बॉर्डर साड़ियों के ढेर में से करीना मैडम ने दीया बुटी साड़ी पसंद कर खरीदी थी।