Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: आजकल बात बात पर डांट क्यों देती हैं कंगना रनौत

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 01:48 PM (IST)

    दरअसल कंगना अपनी ये बात इसलिए भी बड़े ही गौर से सुना रही थीं क्योंकि ये उन्हीं की नेपोटिज़्म पर छेड़ी हुई बहस है जो उन्होंने करण जौहर के शो से शुरू की थी।

    Exclusive: आजकल बात बात पर डांट क्यों देती हैं कंगना रनौत

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। कंगना रनौत वैसे तो बिना लगाम के बात करती हैं और उन्हें अपनी बात कहने में कभी कोई संकोच नहीं होता , लेकिन अगर आप उनकी बात सुनते नहीं हैं तो आपको अब लम्बा चौड़ा ज्ञान भी सुनना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई में मंगलवार को एक इंवेट के दौरान जब मीडिया में से किसी ने सवाल पूछा लेकिन जवाब मिलते वक्त सवाल पूछने वाला कंगना से मुख़ातिब नहीं हुआ। बस फिर क्या था। कंगना बन गईं झांसी की रानी और चिढ़ कर नसीहत दे डाली। कंगना ने सवाल पूछने वाले से कहा " मैं आपसे बात कर रहीं हूं। कृपया मेरी ओर देखें जब मैं आपके प्रश्न का उत्तर दे रही हूं क्योंकि मैं व्यक्तिगत तौर पर आपके प्रश्नों का उत्तर दे रही हूं ताकि आप उस उत्तर से संतुष्ट हो सकें।"

    यह भी पढ़ें:Exclusive: जग्गा जासूस में रणबीर ने दी कटरीना को इतनी हिस्सेदारी 

    दरअसल कंगना अपनी ये बात इसलिए भी बड़े ही गौर से सुना रही थीं क्योंकि ये उन्हीं की नेपोटिज़्म पर छेड़ी हुई बहस है जो उन्होंने करण जौहर के शो से शुरू की थी। इवेंट के दौरान कंगना, महेश भट्ट के वंशवाद वाले बयान पर अपनी राय दे रही थीं। कंगना बार बार ये कह रही हैं कि वो हिमाचल प्रदेश से हैं और बॉलीवुड में उनका कोई भी बैकग्राउंड नहीं रहा है। आज अपने दम पर वो इस ऊंचाई तक पहुँच पाई हैं । महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना की बात का समर्थन किया था और कहा था कि कंगना बॉलीवुड के बाहर और भीतर की जो बात कर रही हैं वो अपने आप में सही है।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: रणबीर कपूर को कभी संजय दत्त कह कर मत पुकारिए , ऐतराज़ है उन्हें 

    कंगना वैसे भी अपने कई तरह के बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोर लेती हैं। और रितिक रोशन के साथ हुए विवाद का किस्सा तो जगजाहिर है।