Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: रणबीर कपूर को कभी संजय दत्त कह कर मत पुकारिए , ऐतराज़ है उन्हें

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 01:02 PM (IST)

    रणबीर ने कहा " अभी पता नहीं चलेगा लेकिन फिल्म खत्म होने के 2-3 महीने बाद समझ आएगा कि क्या रह गया और क्या चला गया।

    Exclusive: रणबीर कपूर को कभी संजय दत्त कह कर मत पुकारिए , ऐतराज़ है उन्हें

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की जीवनी पर बन रही फिल्म में संजू बाबा की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अगर कोई उन्हें उनके इस किरदार का नाम लेकर बुलाता है तो कपूर जूनियर को अच्छा नहीं लगता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में हुए इवेंट में मंगलवार को पहुंचे रणबीर कपूर ने कहा कि "मुझे रणबीर कपूर ही बोले, मैं संजय दत्त जैसा कभी भी बन नहीं सकता। जैसा की आप लोग जानते हैं कि मैं संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहा था। तो बहुत शूटिंग हो रही थी। संजय दत्त के जीवन का हिस्सा बन कर बहुत मज़ा आ रहा है लेकिन मुझे संजय दत्त की तरह ट्रीट मत कीजिये। मैं उनके जैसा बन ही नहीं सकता।" इस मौके पर जब पूछा गया कि उनमे क्या क्वालिटी रह गई संजय दत्त की तरह बनने में , तो रणबीर ने कहा " अभी पता नहीं चलेगा लेकिन फिल्म खत्म होने के 2-3 महीने बाद समझ आएगा कि क्या रह गया और क्या चला गया। फिलहाल मैं संजय दत्त की भूमिका निभाने का आनंद ले रहा हूं।" इस मौके पर रणबीर कपूर ने यह भी बताया कि फिल्म 60 प्रतिशत बन चुकी है और बाकी का काम भी तेज़ी से चल रहा है।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: बुरी तरह फ्लॉप हुई रंगून को लेकर कंगना की है ऐसी सोच 

     

    बता दें कि संजय दत्त की इस बायोपिक को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने संजय दत्त को लेकर मुन्नाभाई की सुपरहिट सीरीज बनाई है।