Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस निर्देशक ने बड़े पर्दे पर निभाया था याकूब मेमन का किरदार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 12:38 PM (IST)

    याकूब मेमन की फांसी से फिल्मी दुनिया का कोई शख्स खुद को भले ही जोड़ न पाए, लेकिन जानेमाने निर्देशक इम्तियाज अली आज जरूर उन यादों में खो गए होंगे जब उन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। याकूब मेमन की फांसी से फिल्मी दुनिया का कोई शख्स खुद को भले ही जोड़ न पाए, लेकिन जानेमाने निर्देशक इम्तियाज अली आज जरूर उन यादों में खो गए होंगे जब उन्होंने एक फिल्म में याकूब मेमन का किरदार निभाया था।

    देखें, करीना-करिश्मा कैसे जिम के कपड़ों में ही पहुंच गईं डिनर करने

    जी हां, 'जब वी मेट' से लेकर 'हाईवे' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक इम्तियाज अली ही वो अभिनेता हैं, जिन्होंने फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में याकूब मेमन का किरदार निभाया था। अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में याकूब मेमन का भी एक किरदार था। इस फिल्म में उसकी गिरफ्तारी तक की कहानी दिखाई गई है।

    जानें, क्यों जैकलीन मोरक्को में कर रही हैं जमकर शॉपिंग

    इम्तियाज अली को इस फिल्म के दौरान कोई नहीं पहचानता था, क्योंकि तब उनकी फिल्म 'जब वी मेट' रिलीज नहीं हुई थी। अनुराग कश्यप से दोस्ती के कारण ही उन्होंने इस कम बजट वाली फिल्म में याकूब मेमन का किरदार निभाया था।

    'आई एम कलाम' के डायरेक्टर मिसाइल मैन पर बनाएंगे बायोपिक

    हालांकि अनुराग कश्यप की इस फिल्म को बड़ी मुश्किल से रिलीज होने दिया गया था, क्योंकि कोर्ट के फैसले के कारण इसकी रिलीज पर स्टे लग गया था। खैर, मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में साजिशकर्ता याकूब मेमन को गुरुवार सुबह को फांसी पर लटका दिया गया।