Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानें, क्‍यों जैकलीन मोरक्‍को में कर रही हैं जमकर शॉपिंग

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 10:58 AM (IST)

    वैसे तो जैकलीन फर्नांडिस इस वक्‍त मोरक्‍को में हैं और अपनी अगली फिल्‍म 'ढिशुम' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस फिल्‍म को वरुण धवन और भाई रोहित धवन निर् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। वैसे तो जैकलीन फर्नांडिस इस वक्त मोरक्को में हैं और अपनी अगली फिल्म 'ढिशुम' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को वरुण धवन और भाई रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं और इसमें उनके साथ वरुण धवन और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे।

    तो क्या सूरज-आथिया के प्यार के बीच सलमान बने थे विलेन?

    खैर, इन सबके बीच जैकलीन जल्द बांद्रा स्थित अपने नए घर में भी शिफ्ट होने वाली हैं और इसी के लिए उन्होंने मोरक्को में जमकर शॉपिंग करनी भी शुरू कर दी है। जी हां, खबर है कि जैकलीन को मोरक्को में जैसे ही शूटिंग से फुर्सत मिलती है, वो अपने नए घर के लिए शॉपिंग करने निकल जाती हैं। जैकलीन हमेशा से मोरक्को में अपने घर के लिए शॉपिंग करना चाहती थी, क्योंकि यह जगह अच्छे कारपेट्स के लिए मशहूर है।

    देखें, कैसे लंबे वक्त बाद उर्मिला मातोंडकर की हुई वापसी

    पिछले हफ्ते जैकलीन को शूटिंग से दो दिन की छुट्टी मिली तो उन्होंने तुरंत मौके का फायदा उठाया और अपने घर के लिए शॉपिंग की। इस बारे में जैकलिन का कहना है, 'मैं हमेशा से ही चाहती थी कि अपने नए घर के लिए इंटीरियर शॉपिंग मोरक्को से करूं। मैंने इसके बारे में बहुत सुना भी था। मैंने वहां से अपने घर के लिए बहुत सारी चीजें खरीदी हैं।'