Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमिताभ के घर के बाहर डांस करती थी फराह खान!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Nov 2014 01:40 PM (IST)

    फिल्म निर्देशक फराह खान हाल ही में साइरस साहुकार के शो 'ऑन द बेंच' पर पहुंची। शो में उन्होंने अपने दोस्तों, फिल्मों और परिवार के बारे में बात की। फरा ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। फिल्म निर्देशक फराह खान हाल ही में साइरस साहूकार के शो 'ऑन द बेंच' पर पहुंची। शो में उन्होंने अपने दोस्तों, फिल्मों और परिवार के बारे में बात की। फराह ने अजीबो गरीब और मजेदार किस्से भी सुनाए। पढ़िए बातचीत के कुछ अंश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर आप ध्यान से देखें तो हर किसी के अंदर कुछ सामान्य चीजें हैं। उदाहरण के लिए मेरा भाई साजिद। 6 साल की उम्र में मुझे अहसास हुआ कि वो भटक गया है। एक बार हम उसे जेल भी ले गए क्योंकि उसने कैमरा चुराया था।'

    'मैं 30 साल पहले तुतलाती थी। अब नहीं तुतलाती। मैं स्पीच क्लासिस जाती थी। जब 25 साल पहले दिनेश ठाकुर ने मुझे अपने प्ले से बाहर किया था, उसके बाद से कोई नहीं कहता कि मैं तुतलाती थी।'

    'मैं अमिताभ बच्चन के घर के बाहर डांस करती थी। मैं सिग्नल पर लैंप पोस्ट के आसपास भी डांस करती थी। मेरी काम वाली बाई और ड्राइवर मेरे बैकअप डांसर थे। मैं सोचती थी कि कोई मुझे नोटिस करेगा लेकिन मुझे कभी अहसास नहीं हुआ कि वो प्रतीक्षा छोड़कर जलसा में शिफ्ट हो गए हैं। मैं एक खाली घर के बाहर डांस करती थी।'(बाद में उन्होंने कहा कि वो झूठ बोल रही थी)

    पढ़ेंः विवेक ओबरॉय के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगी तमन्ना

    पढ़ेंः किरदारों से बयां करूंगी दिल की बात